बर्जिस देसाई ने पीएम मोदी के जीवन पर बहुत अच्छी किताब लिखी: सीएम फडणवीस

Mumbai , 24 अक्टूबर . Maharashtra के Governor आचार्य देवव्रत और Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने वकील और लेखक बर्जिस देसाई की पुस्तक ‘मोदीज मिशन’ का विमोचन किया.

सीएम फडणवीस ने मीडिया से बातचीत में कहा कि Governor द्वारा बर्जिस देसाई की पुस्तक ‘मोदीज मिशन’ का विमोचन किया गया है. बर्जिस देसाई देश के जाने-माने लेखक, स्तंभकार और सम्मानित पत्रकार हैं. इस उल्लेखनीय पुस्तक में उन्होंने Prime Minister Narendra Modi के जीवन के विभिन्न पहलुओं को मजबूत प्रमाणों और गहरी अंतर्दृष्टि के साथ खूबसूरती से प्रस्तुत किया है.

उन्होंने कहा कि बर्जिस देसाई ने पीएम मोदी के जीवन पर एक बहुत अच्छी किताब लिखी है.

सीएम फडणवीस ने कहा कि पुस्तक में पीएम मोदी के बचपन से लेकर अब तक के सफर को दर्शाया गया है. यह दिखाया गया है कि मोदी के व्यक्तित्व का निर्माण कैसे हुआ और इसके पीछे कौन से मूल्य और नैतिकताएं हैं. उनके द्वारा लिए गए कठोर फैसलों और संवैधानिक संस्थाओं को मजबूत करने के प्रयासों को भी रेखांकित किया गया है. पीएम मोदी ने ‘विकसित भारत’ का जो सपना सामने रखा है, उसे वे कैसे वास्तविकता में बदल रहे हैं, यह पुस्तक पुख्ता सबूतों के साथ दर्शाती है.

लेखक ने लिखा है कि 20वीं सदी का India महात्मा गांधी के नाम से जाना जाता था, और 21वीं सदी का India पीएम मोदी के नाम से जाना जाएगा. यह पुस्तक अत्यंत पठनीय है.

किताब के लेखक बर्जिस देसाई ने कहा कि मैंने पुस्तक में महात्मा गांधी के मिशन की मुख्य विशेषताओं और पीएम मोदी द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों की समानता को उजागर किया है. दोनों की कहानी बलिदान और सेवा की है. गांधी जी ने हमें 1947 में स्वतंत्रता दिलाई, और यदि India 2047 तक महाशक्ति बनता है तो इसके लिए पीएम मोदी को याद किया जाएगा.

एक पुस्तक प्रेमी ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में न केवल देश को संवारा, बल्कि विदेश में रहने वाले भारतीयों को भी गर्व का अनुभव कराया. डिजिटल इंडिया के माध्यम से उन्होंने लोगों को बैंकिंग से जोड़ा. आज रेहड़ी-पटरी पर दुकान चलाने वाला व्यक्ति भी सीधे अपने बैंक खाते में पैसा प्राप्त कर सकता है, उसे खुल्ले की परेशानी से मुक्ति मिली है.

एक अन्य पुस्तक प्रेमी ने कहा कि मुझे खुशी है कि बर्जिस ने पीएम मोदी की यात्रा पर यह पुस्तक लिखी. Governor ने इसका विमोचन किया और सीएम फडणवीस इस दौरान मौजूद रहे.

शिवसेना के राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा कि लेखक बर्जिस देसाई, जिन्हें मैं कई वर्षों से जानता हूं, मेरी ओर से उन्हें बधाई. इस पुस्तक के माध्यम से हम युवाओं को प्रेरित कर सकते हैं. इसे हर भाषा में अनुवादित करना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पीएम मोदी के कार्यों और उनके बचपन के बारे में पता चले.

सांसद ने पीएम मोदी से अपनी पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि वह आज तक नहीं भूल पाए हैं.

डीकेएम/डीकेपी