![]()
बिलासपुर, 5 नवंबर . छत्तीसगढ़ के उपChief Minister अरुण साव ने Wednesday को बिलासपुर रेल दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उपChief Minister ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है. हम सभी इस घटना से दुखी हैं. Chief Minister लगातार बचाव-राहत कार्यों और घायलों के इलाज की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं तथा संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हैं.
उन्होंने बताया कि राज्य Government और रेलवे प्रशासन की टीमों ने घटना की सूचना मिलते ही तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. अब तक 12 लोगों की मौत की सूचना है. घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. हमारी प्राथमिकता है कि सभी घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों. केंद्र Government, राज्य Government और रेलवे की ओर से पीड़ित परिवारों के लिए राहत राशि की घोषणा की गई है.
उपChief Minister ने स्पष्ट किया कि घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
Chief Minister कार्यालय की ओर से बताया गया कि Chief Minister विष्णु देव साय के निर्देश पर राज्य Government ने बिलासपुर के समीप हुई ट्रेन दुर्घटना में दिवंगत हुए यात्रियों के परिजनों को 5 लाख रुपए तथा घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया है. Chief Minister साय ने कहा कि घायलों के समुचित एवं निःशुल्क इलाज की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है और जिला प्रशासन को तत्काल प्रभाव से राहत एवं बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं.
राज्य Government पूरी संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है तथा हर आवश्यक कदम उठाया जा रहा है.
–
डीकेएम/डीकेपी