विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जाम्बिया को 61वें स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं दीं, दीर्घकालिक साझेदारी को लेकर जताई प्रतिबद्धता

New Delhi, 24 अक्टूबर . India के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने Friday को जाम्बिया के विदेश मंत्री मुलाम्बो हैम्बे, Government और वहां के लोगों को उनके स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं. विदेश मंत्री ने दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक साझेदारी को गहरा करने के लिए India की प्रतिबद्धता की पुष्टि की.

India के विदेश मंत्री ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “जाम्बिया के स्वतंत्रता दिवस पर विदेश मंत्री मुलाम्बो हैम्बे, Government और जनता को हार्दिक बधाई. हम अपनी साझेदारी को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

जाम्बिया ने Friday को अपना 61वां स्वतंत्रता दिवस मनाया, जो अक्टूबर 1964 में ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से उसकी मुक्ति का प्रतीक है. इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस ‘शांति और एकता के 61 वर्ष—एक सुदृढ़ और समृद्ध जाम्बिया का निर्माण’ थीम के तहत मनाया जा रहा है.

India और जाम्बिया के बीच अच्छे और सौहार्दपूर्ण संबंध हैं. India ने 1964 में जाम्बिया की स्वतंत्रता के तुरंत बाद उसके साथ राजनयिक संबंध स्थापित किए थे. पिछले छह दशकों में जाम्बियाई नेतृत्व द्वारा India को एक विश्वसनीय साझेदार और मित्र के रूप में देखा गया. यह संबंध आपसी सम्मान से प्रेरित है और पारस्परिक लाभ के लिए साझेदारी की भावना पर आधारित है. भारत, 1964 में जाम्बिया की स्वतंत्रता के तुरंत बाद उसके साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाले पहले कुछ देशों में से एक था.

नवंबर 2024 में India और जाम्बिया के बीच मंत्रिस्तरीय संयुक्त स्थायी आयोग का छठा सत्र लुसाका में आयोजित हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयाम की व्यापक समीक्षा की थी.

संयुक्त संसदीय समिति ने कृषि, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, संस्कृति, आवास एवं शहरी विकास, वित्त, विकास साझेदारी, प्रशिक्षण छात्रवृत्ति एवं क्षमता निर्माण, रक्षा, खनन एवं खनिज संसाधन, परिवहन एवं संचार, जल विकास एवं स्वच्छता, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवा आदि क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की.

विदेश मंत्रालय के अनुसार, जाम्बिया उन कुछ अफ्रीकी देशों में से एक है जिन्हें India के विकास सहयोग कार्यक्रम से काफी लाभ हुआ है.

India ने विभिन्न उच्च शिक्षा पाठ्यक्रमों और आईटीईसी प्रशिक्षण स्लॉट के लिए पूर्णतः भुगतान की गई छात्रवृत्तियों के साथ-साथ भारत-अफ्रीका मंच शिखर सम्मेलन के तहत विशेष क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के अलावा, एक्जिम बैंक क्रेडिट, रेलवे वैगन और बाढ़ एवं सूखा राहत अनुदान/सहायता और ऋण-सीमाएं प्रदान की हैं.

केके/वीसी