भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी बांह पर बनवाई विश्व कप ट्रॉफी की ‘टैटू’

New Delhi, 5 नवंबर . हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने 2 नवंबर को इतिहास रचते हुए अपना पहला विश्व कप जीता. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराया. भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों के लिए 2 नवंबर का दिन उस सपने को जीना था जिसे वे और देशवासी वर्षों से देख रहे थे. खिलाड़ी अभी भी विश्व कप में मिली जीत के रोमांच से बाहर नहीं आ पाई हैं और पल-पल उसे जी रही हैं. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तो अपनी बांह पर विश्व कप ट्रॉफी की टैटू ही बनवा ली है.

हरमनप्रीत कौर ने विश्व कप ट्रॉफी की टैटू के साथ ही अपनी बांह पर ‘2025’ और ’52’ भी गुदवाया है. दरअसल, भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया था.

भारतीय कप्तान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर नए टैटू की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “यह ट्रॉफी हमेशा के लिए मेरी त्वचा और दिल में बस गई है. पहले दिन से तुम्हारा इंतजार कर रही थी और अब मैं तुम्हें हर सुबह देखूंगी और आभारी रहूंगी.”

विश्व चैंपियन बनने के बाद भारतीय कप्तान ने युवाओं को सपने देखते रहने का मूलमंत्र भी दिया था. बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई वीडियो में हरमनप्रीत कौर ने कहा, “युवाओं को सपने देखना कभी नहीं छोड़ना चाहिए. आपको नहीं पता आप कब कहां पहुंच जाएंगे. मैंने बचपन में भारतीय जर्सी पहनने और विश्व कप जीतने का सपना देखा था, जो अब सच हो गया है.”

वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम चौथी टीम है. 1973 से लेकर 2022 के बीच हुए 12 वनडे विश्व कप संस्करण में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड विजेता रही हैं. ऑस्ट्रेलिया 7, इंग्लैंड 4 और न्यूजीलैंड 1 बार विजेता रही है. इस लिस्ट में अब भारतीय टीम का नाम भी शामिल हो गया है.

पीएके/