हिमाचल प्रदेश: शिकारी देवी मंदिर में दर्शन गए 9 लोग जंगल में फंसे, एसडीआरएफ ने सभी को सुरक्षित निकाला

मंडी, 24 अक्टूबर . Himachal Pradesh के मंडी जिले में स्थित शिकारी देवी मंदिर में दर्शन करने गए 9 लोग जंगल में फंस गए. इनमें तीन छोटे बच्चे भी शामिल थे. Police और एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला है.

जानकारी सामने आई कि ये लोग सुंदरनगर, बल्ह और बग्गी के रहने वाले हैं. बताया गया कि पिछले दिन माता शिकारी देवी के दर्शन के बाद दोपहर में मौसम खराब हो गया. इसके बाद ये लोग जंगल के रास्ते शॉर्टकट से नीचे उतरने लगे, लेकिन रास्ता भटक गए और एक नाले के पास फंस गए. जब ये लोग वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने Police और प्रशासन को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही Police और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुईं.

फंसे हुए लोगों के मोबाइल बंद होने के कारण उन्हें तलाश करने में दिक्कत आ रही थी. एसडीआरएफ के जवानों ने रातभर सर्च ऑपरेशन जारी रखा और अपने अनुभव के आधार पर उनका पता लगाया. भारी बारिश और ठंड के बावजूद जवानों ने उन तक पहुंचकर पानी और खाने का सामान उपलब्ध कराया और उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू किया.

मंडी की एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. सूचना मिलने के बाद रात 11 बजे एसडीआरएफ की टीम जंजहैली के लिए रवाना की गई थी. रात 2 बजे रुहाड़ा क्षेत्र में पहुंचकर खोज-बचाव अभियान शुरू किया. लगभग सुबह साढ़े 6 बजे सभी को ढूंढने में सफलता मिल पाई है. एसडीएम थुनाग मनु वर्मा पूरी रात स्थल पर मौजूद रहीं और बचाव कार्य की निगरानी करती रहीं.

Police, राजस्व विभाग, होम गार्ड, दमकल और स्थानीय स्वयंसेवकों की टीमों ने समन्वय से कार्य करते हुए कठिन परिस्थितियों में यह अभियान पूरा किया. फंसे हुए लोगों में सुंदरनगर के कनैड निवासी राजेंद्र कुमार, उनकी पत्नी विद्या देवी, बेटा जगमोहन और बहू शिवानी शामिल थे. इनके साथ हरीश कुमार, रश्मि, अयारा, त्रिकुंज और आरती भी थे. ये सभी आपस में रिश्तेदार थे.

डीसीएच/