![]()
बांका, 5 नवंबर . भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने Wednesday को बांका में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि प्रथम चरण के मतदान का प्रचार अभियान समाप्त होने के बाद जो रुझान सामने आया है, उससे साफ है कि दो तिहाई बहुमत से यहां एक बार फिर एनडीए की Government बनेगी.
उन्होंने कहा कि आज 20 सालों से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए Government बिहार में है, लेकिन कोई माई का लाल नहीं है जो नीतीश कुमार के दामन पर भ्रष्टाचार का दाग लगा सकता है. इसके पहले भी राजद के Chief Minister थे, जिन्हें लंबे समय तक जेलों की हवा खानी पड़ी है.
उन्होंने तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए कहा कि आज भी जो Chief Minister का चेहरा है, उन पर भी अदालतों में भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं. फैसला स्वाभाविक है. कोई भी फैसला लेगा तो वह ईमानदारी से एनडीए के पक्ष में फैसला लेगा. उन्होंने कहा कि पहले यही बिहार था जहां लोग बुनियादी सुविधा के लिए तरसते थे. पहले राजद के लोग जनता से कहा करते थे कि सड़क बनने के बाद Police आपके गांव पहुंच जाएगी. लेकिन अब वह जमाना लद गया है, अब बुनियादी सुविधाएं सहज रूप से पहुंच रही हैं.
उन्होंने कहा कि पहले बिहार के स्वास्थ्य का बजट 700 करोड़ रुपये था, आज यह 20 हजार करोड़ से अधिक का हो गया है. बिजली की स्थिति बुरी थी. लोग लालटेन से काम चलाते थे. बिहार की स्थिति में अब सुधार हुआ है. आज सड़कों और पुल-पुलियों का जाल बिछा हुआ है. पहले Patna की सड़कों पर मौत दौड़ा करती थी, आज मेट्रो रेल दौड़ रही है. राजद के लोग न सड़क चाहते थे और न कोई सुविधा चाहते थे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थिति भी अलग नहीं है. ये सीमा पर सड़क बनाने के विरोधी रहे हैं. सच्चाई को कोई नकार नहीं सकता है. पीएम Narendra Modi ने विकास विरोधी इस सोच को बदल दिया है. आज India तेजी के साथ प्रगति कर रहा है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए कहा कि अब विरोधी हिम्मत भी नहीं करेंगे. अगर करेंगे तो अभी ऑपरेशन सिंदूर समाप्त नहीं हुआ है. हमने आतंकवादियों को धर्म देखकर नहीं मारा है. आज India की प्रतिष्ठा दुनिया में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बढ़ी है.
उन्होंने कहा कि हमारी सेना का एक ही धर्म है और वह है सैन्य धर्म. विपक्ष सेना को धर्म और जाति में बांटने की कोशिश न करे.
–
एमएनपी/एएपी