![]()
Lucknow, 5 नवंबर . Lucknow के डलीबाग इलाके में 72 फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया चल रही है. Samajwadi Party (सपा) के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने प्रदेश Government पर गरीबों को फ्लैट आवंटन की प्रक्रिया में धांधली करने का गंभीर आरोप लगाया.
सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने से बात करते हुए कहा, “आज डालीबाग में 72 फ्लैटों की चाबी आवंटियों को सौंपने की बात कही जा रही है. यह स्थान मेरे विधानसभा क्षेत्र में आता है. लॉटरी 10 नवंबर को होनी थी, लेकिन यह इतनी पहले कैसे हो गई? 3 नवंबर की रात तक फॉर्म लिए जाने थे और 10 नवंबर को लॉटरी खुलनी थी. जब मैंने जानकारी ली तो बताया गया कि लॉटरी वाले दिन आपको भी बुलाया जाएगा, लेकिन मुझे बुलाया नहीं गया. ऐसे में फ्लैट आवंटन की प्रक्रिया में बड़ी धांधली करके जल्दबाजी में लॉटरी खोली गई.”
उन्होंने जांच की मांग उठाते हुए कहा, “मकान के आवंटन में पूरी निष्पक्षता नहीं बरती गई है. अगर निष्पक्षता बरती जाती तो 10 नवंबर के दिन ही लॉटरी खुलती. इसमें बड़े पैमाने पर धांधली हुई है, जिसको लेकर जांच होनी चाहिए.”
मेहरोत्रा ने कहा, “अगर डालीबाग में सरदार वल्लभ भाई पटेल कालोनी बनाकर 72 गरीबों को मकान दिए जा रहे हैं, तो इसे निशुल्क दिया जाना चाहिए, लेकिन Government इसके बदले 10 से 12 लाख रुपए क्यों ले रही है? अगर Government यह कह रही है कि उसने गरीबों को मकान दिया है, तो वह यह बताए कि इतने रुपए देकर जो मकान खरीदेगा, वह गरीब कहां से होगा? Government को यह मकान निशुल्क देने चाहिए थे, और यह उसे देना चाहिए जिसके पास अन्य कोई भी मकान नहीं है.”
सपा विधायक ने बिहार चुनाव में विपक्षी महागठबंधन की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा, “बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान Thursday को है, जिसके लिए Tuesday शाम को Political पार्टियों का चुनाव प्रचार बंद हो गया. बिहार चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन जीत रहा है. इस बार यह तय माना जा रहा है कि बिहार में हमारी Government बन रही है.”
–
एससीएच