वकालत के दौरान हुआ प्रेम, शादी से इनकार करने पर महिला ने दी जान, हिरासत में आरोपी

नोएडा, 4 नवंबर . नोएडा सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय महिला वकील प्रीति, निवासी सेक्टर-105, ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी थाना सेक्टर-39 Police को एक निजी अस्पताल से मेमो के माध्यम से मिली.

बताया गया कि परिजनों ने प्रीति को कमरे में फंदे से लटका पाया और तुरंत उसे नीचे उतारकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही Police मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की.

मृतका के परिवार ने बताया कि प्रीति पिछले करीब दो वर्षों से अभिप्राय सिंह (उम्र 34 वर्ष) के साथ प्रेम प्रसंग में थी. अभिप्राय भी पेशे से वकील है और प्रीति के साथ उसी ऑफिस में काम करता था.

परिजनों के अनुसार, प्रीति का आरोप था कि अभिप्राय ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन अब वह शादी करने से इनकार कर रहा था. इसी तनाव में प्रीति ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठा लिया.

Police की फील्ड यूनिट ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है.

वहीं, परिजनों ने आरोपी अभिप्राय के खिलाफ लिखित शिकायत (तहरीर) दी, जिसके आधार पर Police ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

थाना सेक्टर-39 Police ने आरोपी अभिप्राय सिंह को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. Police का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. परिवार का कहना है कि प्रीति पिछले कुछ समय से काफी तनाव में थी और अभिप्राय की बातों से परेशान थी. फिलहाल Police कानूनी प्रक्रिया के तहत अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.

पीकेटी/डीकेपी