![]()
Lucknow, 4 नवंबर . भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया. यूपी की दीप्ति प्लेयर ऑफ द सीरीज चुनी गईं. दीप्ति शर्मा को देशभर से बधाई मिल रही हैं, इस कड़ी में Tuesday को भाजपा नेता और यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने भी बधाई दी.
उन्होंने से बातचीत के दौरान यूपी डीजीपी की ओर से किए गए उस पोस्ट को भी सराहा, जो दीप्ति शर्मा के लिए किया गया था. अपर्णा यादव ने कहा कि यह एक दूरदर्शी दृष्टिकोण वाली बहुत अच्छी पहल है. विपक्ष के कई लोगों ने उत्तर प्रदेश Government के बारे में नकारात्मक बातें फैलाने की कोशिश की है, लेकिन हमारे Chief Minister योगी आदित्यनाथ न केवल महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के बारे में गंभीरता से बोलते हैं, बल्कि उसे अमल में भी लाते हैं.
अपर्णा यादव ने कहा कि पीएम मोदी का लक्ष्य है कि सेना, अर्धसैनिक बल, वायुसेना और Police विभाग में महिलाएं आएं. इसके लिए भर्तियां निकाली गई हैं.
उन्होंने कौशल विकास पर आयोजित कार्यशाला को लेकर बताया कि Tuesday को कौशल विकास पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई. एक अन्य महत्वपूर्ण चर्चा इस बात पर हुई कि हम अपने स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को किस प्रकार के कार्यों में शामिल कर सकते हैं. संबंधित अधिकारियों ने इस विषय पर एक अत्यंत जानकारीपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया.
दीप्ति शर्मा के लिए यूपी डीजीपी की ओर से पोस्ट किया गया.
पोस्ट में लिखा गया कि विश्व पटल पर उत्तर प्रदेश Police का गौरव. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में दीप्ति शर्मा ने टूर्नामेंट में 215 रन और 22 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया तथा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनीं. पूरे देश, प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश Police को अंतरराष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया. Chief Minister योगी आदित्यनाथ की कुशल खिलाड़ी योजना के अंतर्गत स्पोर्ट्स कोटा में Police उपाधीक्षक पद पर नियुक्त दीप्ति शर्मा को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई.
–
डीकेएम/डीकेपी