आइकॉनिक ‘अटल ब्रिज’ : तीन वर्षों में 77.71 लाख से अधिक लोगों ने की सैर, 27 करोड़ रुपए से अधिक की हुई आय

गांधीनगर, 4 नवंबर . India की पहली हेरिटेज सिटी Ahmedabad में साबरमती नदी पर बना आइकॉनिक ‘अटल ब्रिज’ आज Ahmedabad के लोगों सहित देश और दुनिया के सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. छुट्टियां चाहे दिवाली की हो या गर्मियों की, अटल फुटओवर ब्रिज लोगों की सैर का एक पसंदीदा गंतव्य बन गया है.

बता दें कि Prime Minister Narendra Modi ने 27 अगस्त, 2022 को अटल ब्रिज आम जनता के लिए खोला था. साबरमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एसआरएफडीसीएल) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 31 अगस्त, 2022 से अक्टूबर 2025 तक कुल 77,71,269 लोग अटल ब्रिज को देखने के लिए पहुंचे. इससे Ahmedabad महानगर पालिका (एएमसी) को 27.70 करोड़ रुपए से अधिक की आय हुई है, जो Ahmedabad के टूरिज्म क्षेत्र के लिए गौरव की बात है.

उल्लेखनीय है कि Ahmedabad Gujarat का सबसे बड़ा और आधुनिक शहर है, जिसने आधुनिकीकरण के साथ-साथ अपनी गौरवशाली विरासत को भी संजोकर रखा है. Chief Minister श्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में Ahmedabad शहर में आने वाले पर्यटकों को एक अभूतपूर्व अनुभव प्रदान करने के लिए विभिन्न पर्यटन आकर्षण विकसित किए गए हैं. गांधी आश्रम, साबरमती रिवरफ्रंट, कांकरिया लेकफ्रंट, दुनिया का सबसे बड़ा Narendra Modi स्टेडियम, Ahmedabad की पुरानी पोळ संस्कृति, Ahmedabad हेरिटेज वॉक आदि पर्यटन आकर्षणों को देखने के लिए लाखों पर्यटक Ahmedabad की यात्रा करते हैं. इनमें, विशेष रूप से अटल फुट ओवर ब्रिज आधुनिक स्थापत्य, Gujaratी संस्कृति और नगरीय सौंदर्य का जीवंत प्रतीक है.

अटल ब्रिज का निर्माण साबरमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एसआरएफडीसीएल) द्वारा किया गया है, जो Ahmedabad महानगर पालिका (एएमसी) के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है. एसआरएफडीसीएल द्वारा दिए गए वर्षवार आंकड़ों की बात करें, तो 31 अगस्त, 2022 से मार्च 2023 के दौरान 21.62 लाख पर्यटक अटल ब्रिज देखने के लिए पहुंचे थे, जिससे 6.44 करोड़ रुपए की आय हुई. अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के दौरान 26.89 लाख आगंतुकों से 8.24 करोड़ रुपए की आय तथा अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के दौरान 20.67 लाख आगंतुकों से 8.19 करोड़ रुपए की आय हुई. वहीं, अप्रैल 2025 से अक्टूबर 2025 तक 8.51 लाख आगंतुक अटल ब्रिज घूमने आ चुके हैं, जिससे Ahmedabad महानगर पालिका को 4.82 करोड़ रुपए की आय अर्जित हुई है.

इस आइकॉनिक अटल ब्रिज को लगभग 74 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है. अब तक, Ahmedabad महानगर पालिका को अटल ब्रिज से 27.70 करोड़ रुपए की आय हो चुकी है. इस प्रकार, Ahmedabad महानगर पालिका ने अटल ब्रिज के निर्माण पर हुए कुल खर्च का 37 फीसदी से अधिक हिस्सा रिकवर कर लिया है.

एसके/