![]()
New Delhi, 4 नवंबर . छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में Tuesday को पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी आमने-सामने से टकरा गई. इस दौरान पैसेंजर ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में 4 यात्रियों के मरने की खबर आई है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस दुखद हादसे पर Odisha के Chief Minister मोहन चरण माझी ने दुख जताया.
Odisha के Chief Minister मोहन चरण माझी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बिलासपुर के पास हुए दुखद ट्रेन हादसे से बहुत दुख हुआ, जिसमें कई कीमती जानें चली गईं और कई लोग घायल हो गए. दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.”
सीएम माझी ने पोस्ट में आगे लिखा, “घायलों के जल्द ठीक होने और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से प्रभावित परिवारों को हिम्मत मिले, इसके लिए प्रार्थना करता हूं.”
इस हादसे के बाद रेलवे की ओर से यात्रियों और उनके परिजनों की सहायता के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इस हादसे से जुड़ी सही जानकारी और घायलों की स्थिति जानने के लिए लोग हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. चंपा जंक्शन के लिए 808595652, रायगढ़ के लिए 975248560, और पेंड्रा रोड के लिए 8294730162 नंबर जारी किए गए हैं.
इसके अलावा, दुर्घटना स्थल पर भी दो हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराए गए हैं, जिन पर संपर्क करके तुरंत जानकारी ली जा सकती है. ये नंबर 9752485499 और 8602007202 हैं. रेलवे ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. साथ ही, यह भी कहा कि सभी हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे सक्रिय रहेंगे ताकि यात्रियों के परिजन तुरंत जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकें.
प्रदेश के Chief Minister विष्णुदेव साय ने भी बिलासपुर जिलाधिकारी से बात कर घटना की जानकारी ली है. इस संबंध में उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “बिलासपुर के पास ट्रेन दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुखद है. बिलासपुर जिला कलेक्टर से जानकारी लेकर उन्हें हरसंभव सहायता और राहत कार्य संबंधित निर्देश दिए गए हैं. राज्य Government इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ है. रेलवे और प्रशासन की टीमें तुरंत राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं. घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक संसाधन और चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जा रही है. राज्य Government पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर नजर रख रही है.”
–
पीएसके