jaipur, 23 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने अपना Chief Minister चेहरा घोषित कर दिया है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस बनाया गया है. इसे लेकर Rajasthan भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने तंज कसते हुए कल्पना पर आधारित घोषित चेहरा बताया है.
से बातचीत में मदन राठौड़ ने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव को सीएम फेस बनाएं या किसी और को, कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इन्हें बहुमत तो मिलने वाला नहीं है. यह बहुमत से दूर हैं. महागठबंधन में ही आपसी लड़ाई चल रही है. सिर-फुटौव्वल और सीट बंटवारे को लेकर कलह जारी है. कल्पनाओं में चेहरा बनाने दीजिए, हकीकत तो जनता तय करेगी.
राठौड़ ने महागठबंधन की एकजुटता पर सवाल उठाते हुए कहा कि एनडीए पहले ही सीट बंटवारा पूरा कर चुका है और मजबूत स्थिति में है. बिहार की जनता एनडीए के पक्ष में है और Government एनडीए की बनेगी.
तेजस्वी यादव का महागठबंधन के सीएम फेस की घोषणा करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा कि हम सभी ने तय किया है कि इस चुनाव में तेजस्वी यादव को अगले Chief Minister के रूप में समर्थन देंगे. अगर हमारी Government बनी, तो तेजस्वी यादव बिहार के अगले Chief Minister होंगे.
उन्होंने तेजस्वी को युवा और समर्पित नेता बताते हुए एनडीए पर निशाना साधा. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सवाल किया कि हमारा नेता तेजस्वी यादव हैं, आपका सीएम फेस कौन हैं?
बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान होंगे, जबकि नतीजे 14 नवंबर को आएंगे.
बिहार में अगली Government बनाने के लिए एनडीए और महागठबंधन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने चुनावी कैंपेन की बागडोर अपने हाथ में ले ली है और लगातार चुनावी सभाओं को संबोधित कर विकास कार्यों की रिपोर्ट कार्ड जनता को सौंप रहे हैं. दूसरी ओर एनडीए के वरिष्ठ और युवा नेता भी चुनावी मैदान में हैं.
–
डीकेएम/एबीएम