बिहार में विकास जीतेगा, जंगलराज हारेगा: रोहन गुप्ता

Patna, 4 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 6 नवंबर को मतदान होना है. Tuesday को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने दावा किया कि बिहार में एनडीए के पक्ष में स्पष्ट लहर है और प्रदेश में विकास जीतेगा और जंगलराज हारेगा.

उन्होंने से बातचीत में बताया कि बिहार में स्थिति बिल्कुल साफ है, एनडीए के पक्ष में लहर चल रही है. लोग इसे सुशासन और कुशासन, जंगलराज और विकास के बीच की लड़ाई के रूप में देख रहे हैं. जीत विकास और सुशासन की होगी. जनता ने 20 साल का सुशासन और जंगलराज दोनों देखा है, और वह दौर आज भी नहीं भूले हैं. जनता जानती है कि विकास की बयार पर बिहार आगे बढ़ रहा है, इसे पीछे नहीं ले जाना है, इसलिए बिहार की जनता विकास के साथ आगे बढ़ रही है. एनडीए की जीत सुनिश्चित है.

राजद नेता तेजस्वी यादव के नए वादों पर भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें मालूम है कि वे चुनाव नहीं जीतने वाले. मरता क्या न करता, यह सब जुमलेबाजी है, इससे कुछ नहीं होने वाला है. जनता ने 20 साल की हकीकत देखी है. महागठबंधन के हवाहवाई वादों से जनता को कोई मतलब नहीं है. तेजस्वी यादव 15 लाख करोड़ के बजट के वादे करेंगे तो पूरे कहां से होंगे? जनता ने जंगलराज का वह दौर देखा है जब सीएम आवास से फिरौती और किडनैपिंग कराई जाती थी. हमारी माताएं-बहनें जंगलराज के नाम से ही डर जाती हैं. कितने भी वादे कर लें, तेजस्वी मतलब जंगलराज, यह लोगों के जेहन में छप चुका है.

एसआईआर को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि बिहार का चुनाव महत्वपूर्ण है, लेकिन विपक्ष का मुद्दा चुनाव से पहले ही फुस्स हो गया. आज कोई रैली दिखाइए जहां वोट चोरी की बात हो रही हो. एसआईआर के नाम पर गलत राजनीति की गई. 12 राज्यों में एसआईआर का स्वागत होना चाहिए. राहुल गांधी ने कर्नाटक में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का सवाल उठाया था. अब जब उसे हटाने की मुहिम चल रही है तो इसका स्वागत होना चाहिए. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, वरना बिहार जैसा हाल दूसरे राज्यों में भी होगा.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा पीएम मोदी पर दिए गए बयान पर भाजपा नेता ने कहा कि जब आप चुनाव हारने वाले होते हैं तो दिमागी संतुलन खराब हो जाता है. उनकी भाषा बता रही है कि वे हताश हो चुके हैं और हार सुनिश्चित है.

डीकेएम/डीकेपी