![]()
चेन्नई, 4 नवंबर . मलयालम फिल्म इंडस्ट्री इस साल के अंत में दर्शकों के लिए एक नई रोमांचक हॉरर और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण लेकर आ रही है. Actor दिलीप ने वेब सीरीज ‘इंस्पेक्शन बंगलो’ का ट्रेलर Tuesday को जारी किया. ट्रेलर ने दर्शकों की उत्सुकता को दोगुना कर दिया है.
इस सीरीज का निर्देशन मलयालम सिनेमा के जाने-माने निर्देशक सैजू एस एस ने किया है, और इसमें Actor शबरीश वर्मा मुख्य भूमिका में हैं.
निर्माता और क्रिएटिव टीम का दावा है कि यह केरल की पहली पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर सीरीज है, जो डर और रहस्य के साथ-साथ हंसी का तड़का भी लगाएगी.
कहानी एक Police स्टेशन से शुरू होती है, जहां अजीब और डरावनी घटनाएं होती हैं. ये घटनाएं इतनी रहस्यमय हैं कि वास्तविकता और डरावनी दुनिया के बीच की सीमा धुंधली हो जाती है.
कहानी अरवंगड गांव की है. शबरीश वर्मा का किरदार सब-इंस्पेक्टर विष्णु का है, जो एक साधारण Police अधिकारी है और अतीत में हुई घटना के दुखों से जूझ रहा है. उसे अपने Police स्टेशन को एक खाली Governmentी बंगले, जिसे स्थानीय लोग ‘इंस्पेक्शन बंगलो’ कहते हैं, में शिफ्ट करने का जिम्मा मिलता है. शुरुआत में यह काम साधारण लगता है, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है, वहां रहस्यमय घटनाएं और मौतें होने लगती हैं.
विष्णु को अपने डर का सामना करना पड़ता है. वह एक पैरानॉर्मल रिसर्चर मैथिली के साथ मिलकर इन घटनाओं के रहस्य को सुलझाने की कोशिश करता है.
वेब सीरीज का निर्माण वीना नायक के प्रोडक्शन हाउस ‘ए वीना नायर प्रोडक्शंस’ के तहत हुआ है. इसकी कहानी सुनीश वरनाद ने लिखी है. इसमें शाजु श्रीधर और सेंथिल कृष्णा जैसे कलाकारों के भी दमदार रोल देखने को मिलेंगे.
‘इंस्पेक्शन बंगलो’ में रहस्य, डर, हास्य और भावनाओं का मिश्रण है, जो दर्शकों को पूरी तरह कहानी में डुबो देगा.
‘इंस्पेक्शन बंगलो’ का प्रसारण जी 5 प्लेटफॉर्म पर 14 नवंबर से शुरू होगा.
–
पीके/एबीएम