New Delhi, 23 अक्टूबर . भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, पत्नी और बेटी के साथ ‘चरण सुहावे-गुरु चरण यात्रा’ के शुभारंभ पर पवित्र ‘जोड़े साहिब’ के दर्शन करने के लिए New Delhi स्थित गुरुद्वारा मोती बाग साहिब पहुंचे. यह यात्रा गहरी श्रद्धा का प्रतीक थी, क्योंकि राष्ट्र गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर जी के पवित्र अवशेषों को लेकर इस ऐतिहासिक आध्यात्मिक यात्रा की तैयारी कर रहा है.
गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर जी की पूजनीय पादुकाओं, जोड़े साहिब को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति को सौंपे जाने से पहले हरदीप सिंह पुरी के परिवार द्वारा तीन शताब्दियों से भी अधिक समय तक श्रद्धापूर्वक संरक्षित किया गया था. यह अवशेष 10वें गुरु और माता साहिब कौर जी की विनम्रता, अनुग्रह और दिव्य विरासत का प्रतीक है, जो उनके बलिदान, साहस और करुणा का पवित्र स्मरण कराता है. इसके दर्शन भक्तों को गुरु के धर्म और निस्वार्थ सेवा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं.
चरण सुहावे गुरु चरण यात्रा दिल्ली से तख्त श्री Patna साहिब तक जाएगी, जो फरीदाबाद, आगरा, बरेली, Lucknow, Kanpur, प्रयागराज, वाराणसी और सासाराम से होकर 1 नवंबर को Patna में गुरु के जन्मस्थान पर समाप्त होगी.
वहीं, Union Minister हरदीप सिंह पुरी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि Thursday को गुरुद्वारा मोती बाग में गुरु महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए सिख संगत के सदस्यों के साथ शामिल हुआ. गुरु चरण यात्रा, जो दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज और खालसा माता साहिब कौर जी के पवित्र जोड़े साहिब को तख्त श्री हरिमंदिर जी Patna साहिब, दशम पिता के पवित्र जन्मस्थान, जो पवित्र अवशेषों का स्थायी निवास होगा, तक ले जाएगी.
–
डीकेपी/