![]()
Patna, 4 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने Prime Minister मोदी के उस बयान का पुरजोर समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा लगाकर Chief Minister पद चोरी कर लिया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं से निजी तौर पर बात करें तो वे भी स्वीकार करते हैं कि राहुल गांधी की कनपट्टी पर कट्टा लगाकर तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस घोषित कर दिया गया.
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने से बातचीत में महागठबंधन के वादों पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव अच्छी तरह जानते हैं कि इस चुनाव में महागठबंधन बुरी तरह हारने जा रहा है. अभी भी कई सीटों पर राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में ही लड़ रहे हैं. ‘हर घर नौकरी’ जैसे खोखले वादे कर रहे हैं, जबकि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में वापस आ रहा है. महागठबंधन के लिए कोई गुंजाइश नहीं है.
पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन हुसैन ने कहा कि प्रचार आज समाप्त हो रहा है और यह बिल्कुल स्पष्ट है कि महागठबंधन प्रचार में बुरी तरह पिछड़ गया है. कांग्रेस चुनाव के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध नहीं है. जितनी मेहनत कांग्रेस ने ‘घुसपैठ यात्रा’ बचाने में की थी, उसमें जितने नेता आए थे, उतने तो चुनाव प्रचार में भी नहीं आए. कांग्रेस के लोग दुआ कर रहे हैं कि राजद हार जाए.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भविष्य के लिए मुस्लिम-दलित वोट अपने साथ जोड़ना चाहते हैं. महागठबंधन का कैंपेन खत्म हो चुका है, भाषण देकर चले जाते हैं. वहीं, एनडीए का कैंपेन बहुत मजबूत और प्रभावी है.
हुसैन ने कहा कि बिहार में माई (मुस्लिम-यादव) समीकरण पूरी तरह खत्म हो गया है. अब मुस्लिम-यादव गठजोड़ नहीं रहा, बल्कि तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी का नया समीकरण बनाने की कोशिश की गई, लेकिन जब माई समीकरण ही ध्वस्त हो गया तो इससे साफ है कि महागठबंधन बुरी तरह हार जाएगा. एसआईआर को लेकर उन्होंने कहा कि इसे लेकर राहुल गांधी ने गलत धारणा बनाई थी.
बिहार में एसआईआर हुआ, फिर भी वोट चोरी का झूठा आरोप लगाया जा रहा है, जिसे बिहार की जनता अच्छी तरह समझ चुकी है. अब तो राहुल गांधी अपने भाषण में एसआईआर पर एक लाइन भी नहीं बोलते. देश में एसआईआर होना अच्छी बात है.
–
डीकेएम/डीकेपी