![]()
New Delhi, 4 नवंबर . सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए New Delhi आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-174 को मंगोलिया के उलानबटार इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एहतियाती लैंडिंग करनी पड़ी.
उड़ान में सवार 228 यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय दूतावास ने तुरंत कार्रवाई की और मंगोलियाई अधिकारियों के साथ मिलकर इमिग्रेशन, होटल और अन्य व्यवस्थाओं का प्रबंधन किया. सभी यात्री सुरक्षित हैं और Tuesday शाम तक रिकवरी विमान के साथ India लौट आएंगे.
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट 2 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को से रवाना हुई थी और कोलकाता के रास्ते दिल्ली पहुंचने वाली थी. उड़ान के 11 घंटे बाद, प्रशांत महासागर के ऊपर क्रू को तकनीकी खराबी का संदेह हुआ. पायलट ने तुरंत निकटतम उपयुक्त एयरपोर्ट, उलानबटोर का चयन किया, जहां Monday को शाम 7:59 बजे (स्थानीय समय) विमान सुरक्षित उतरा.
मंगोलिया में भारतीय दूतावास ने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से पोस्ट कर जानकारी साझा की. पोस्ट में बताया गया, “3 नवंबर 2025 को, एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 174 ने शाम करीब 7:59 बजे उलानबटोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एहतियाती लैंडिंग की. लैंडिंग से एक घंटा पहले सूचना मिलने पर दूतावास की टीम तुरंत एयरपोर्ट पहुंची.”
दूतावास ने बताया, “कांसुलर टीम ने मंगोलियाई अधिकारियों के साथ इमिग्रेशन, वीजा, ट्रांसपोर्टेशन और होटल व्यवस्था सुनिश्चित की. यात्रियों का ख्याल रखा जा रहा है. एयर इंडिया ने बताया कि रिकवरी एयरक्राफ्ट आज शाम तक पहुंचेगा और यात्री रात में ही India लौट आएंगे. दूतावास हर संभव मदद दे रहा है.”
इससे पहले, अक्टूबर में एयर इंडिया की Mumbai से अमेरिका के न्यूजर्सी के शहर न्युवार्क जाने वाली फ्लाइट को उड़ान भरने के बाद तकनीकी खराबी के कारण वापस लौटना पड़ा था.
एयरलाइन की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया, “22 अक्टूबर को Mumbai से न्युवार्क जाने वाले विमान एआई191 के चालक दल को एक संदिग्ध तकनीकी खराबी का पता चला, जिसके बाद विमान को Mumbai वापस लौटना पड़ा. विमान सुरक्षित रूप से Mumbai वापस आ गया, जिसका आवश्यक निरीक्षण किया जा रहा है.”
–
एससीएच/एएस