![]()
New Delhi, 4 नंवबर . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए Tuesday को प्रचार थम जाएगा. राज्य में पहले चरण के लिए 121 सीटों पर 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसी बीच बिहार चुनाव को लेकर -मैटराइज सर्वे के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं.
सर्वे के मुताबिक, बिहार में एक बार फिर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) Government बना सकती है. राज्य की 243 सीटों में से एनडीए को 153-164 सीटें मिल सकती हैं. जबकि, इंडी गठबंधन को 76-87 सीटें मिलने का अनुमान है.
इसके अलावा, -मैटराइज सर्वे में बिहार की जनता से कई सवाल पूछे गए हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में Prime Minister Narendra Modi की लोकप्रियता का कितना प्रभाव पड़ेगा? इस सवाल के जवाब में 63 प्रतिशत लोगों ने माना कि पीएम मोदी की लोकप्रियता का इस चुनाव में बड़ा असर पड़ेगा.
सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, 8 प्रतिशत लोगों ने माना कि पीएम मोदी की लोकप्रियता का राज्य के चुनाव पर थोड़ा बहुत असर पड़ेगा, जबकि 19 प्रतिशत लोगों ने माना कि चुनाव में पीएम मोदी की लोकप्रियता का जादू नहीं चलेगा.
-मैटराइज सर्वे में प्रदेश की जनता से Chief Minister के रूप में पहली पसंद कौन होंगे, इस सवाल पर भी राय ली गई है. सर्वे में Chief Minister की पहली पसंद के तौर पर नीतीश कुमार (जेडीयू) को 46 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है. मतलब साफ है कि 20 साल के शासन के बाद भी नीतीश कुमार की छवि जनता के बीच आज भी चमक रही है.
सर्वे में पसंदीदा सीएम चेहरे के तौर पर दूसरे नंबर पर तेजस्वी यादव (राजद) को 15 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है.
-मैटराइज सर्वे में प्रदेश की जनता ने लालू राज से नीतीश कुमार के शासन को कानून-व्यवस्था के मामले में बेहतरीन माना है. 73 प्रतिशत जनता ने सर्वे में माना कि नीतीश कुमार की Government में बिहार की कानून-व्यवस्था शानदार रही है, जबकि लालू यादव की Government के समय की कानून-व्यवस्था को 12 प्रतिशत लोगों ने अच्छा माना है.
-मैटराइज का सर्वे 10 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच किया गया है. इसमें बिहार के 73,287 लोगों के Political मिजाज को जानने की कोशिश की गई है. सर्वे में 38,109 पुरुषों, 19,787 महिलाओं और 15,390 युवाओं को शामिल किया गया है.
–
एसके/एबीएम