‘कांग्रेस-राजद के लोग रामद्रोही हैं’, समस्तीपुर की रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया तीखा प्रहार

Patna, 4 नवंबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Tuesday को बिहार के मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, राजद और Samajwadi Party पर जबरदस्त प्रहार किया.

Chief Minister योगी ने कहा कि जब बिहार में कांग्रेस और राजद की Governmentें थीं, तब सड़क और बिजली नहीं थी. गरीब के पास मकान, शौचालय और राशन नहीं था. उन्होंने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि यह गरीबों को क्या राशन देते, क्योंकि वे खुद पशुओं का चारा खा गए.

उन्होंने राम मंदिर के विषय पर भी राजद-कांग्रेस पर तीखा हमला किया. Chief Minister योगी ने कहा, “कांग्रेस-राजद के लोग रामद्रोही हैं. इन पार्टियों ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को रोकने का पाप किया था. राजद ने राम मंदिर के लिए निकली रथयात्रा को रोका था. कांग्रेस ने Supreme court में भगवान राम को काल्पनिक बताया.”

सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जिन लोगों को उत्तर प्रदेश की जनता ने बार-बार खारिज किया, वे बिहार आकर कहते हैं कि नाम बदला जा रहा है. लेकिन हम नाम नहीं बदल रहे हैं, बल्कि हमने कामों से उत्तर प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में स्थापित कर दिया है.”

उन्होंने आगे कहा, “उत्तर प्रदेश में माफिया को रौंदकर जब बुलडोजर चलता है और उसकी संपत्ति को गरीबों में बांटने का काम किया जाता है तो Samajwadi Party के लोग बिहार में भाषण से इसकी चिढ़ निकाल रहे हैं.”

इससे पहले, Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा में भव्य रोड शो किया. उनके रोड शो में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी. इस उत्साह और स्नेह के लिए Chief Minister योगी ने दरभंगा वासियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने अपने संदेश में कहा, “सुशासन की सुदृढ़ नींव पर एक समृद्ध और विकसित बिहार के निर्माण के लिए फिर से एनडीए की Government जरूरी है. यह भव्य रोड शो भाजपा-एनडीए के प्रति दरभंगा वासियों के अटूट विश्वास एवं अथाह समर्थन का प्रतीक है.”

डीसीएच/