![]()
Bhopal , 4 नवंबर . Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने महिला विश्व कप 2025 जीतने वाली भारतीय टीम की सदस्य क्रांति गौड़ को वीडियो कॉल के माध्यम से बधाई दी. Chief Minister ने क्रांति गौड़ से बातचीत की वीडियो अपने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है.
Chief Minister मोहन यादव ने क्रांति गौड़ से कहा, “पूरे देश को आपलोगों की उपलब्धियों पर गर्व है. आप Madhya Pradesh की बेटी हैं, इससे आनंद और बढ़ जाता है. क्रांति ने क्रांति कर दी.”
Chief Minister ने कहा कि आप सभी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. आप लोगों ने जो उपलब्धि हासिल की है, वो प्रेरणादायी है. हमने 1 करोड़ की प्रोत्साहित राशि की घोषणा की है, आप जब Madhya Pradesh लौटेंगी, तो आपको मिल जाएगी.
क्रांति गौड़ ने भी Chief Minister को उनके उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद दिया.
बता दें कि क्रांति गौड़ महिला विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम में Madhya Pradesh की एकमात्र खिलाड़ी हैं. राज्य Government ने क्रांति गौड़ के लिए 1 करोड़ रुपये इनाम की घोषणा की है.
विश्व कप में खेले 8 मैचों में क्रांति गौड़ ने 9 विकेट झटकते हुए भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.
भारतीय टीम ने 2 नवंबर को नवी Mumbai के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराते हुए अपना पहला विश्व कप खिताब जीता. टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शेफाली वर्मा की 87 और दीप्ति शर्मा की 58 रन की पारी के बदौलत 7 विकेट पर 298 रन बनाए थे और दक्षिण अफ्रीका को 45.3 ओवर में 246 रन पर समेटकर विश्व चैंपियन बनी. ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और शेफाली वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
–
पीएके/