लुधियाना, 23 अक्टूबर . पंजाब के लुधियाना में वेरका मिल्क प्लांट में Wednesday देर रात बड़ा हादसा हुआ. मिल्क पाउडर बनाने वाले मिल्क प्लांट में एक बड़े स्टीम बॉयलर में विस्फोट हो गया, जिससे चीफ इंजीनियर कुणाल जैन की मौत हो गई. इसके अलावा, हादसे में चार अन्य कर्मचारी घायल हो गए.
हादसे की सूचना मिलते ही प्लांट के वरिष्ठ अधिकारी और Police-प्रशासन मौके पर पहुंचे. घायलों को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
मृतक कुणाल जैन ग्रेड-ए में तैनात थे और कुछ दिन पहले ही उनका प्रमोशन हुआ था. उनकी पत्नी भी वेरका मिल्क प्लांट में रॉ मैटेरियल कर्मचारी हैं.
वेरका मिल्क प्लांट के महाप्रबंधक ने बताया कि यह हादसा Wednesday रात करीब 11 बजे हुआ, जब कुछ ट्रायल चल रहा था. कुणाल जैन पिछले कई सालों से हमारे साथ काम कर रहे थे. हादसे की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है, जो पूरे मामले की जल्द से जल्द रिपोर्ट देगी.
उन्होंने कहा कि यह एक दुर्घटना है; उनकी पत्नी भी उसी मिल्क प्लांट में काम करती हैं. हम परिवार के साथ हैं. कुणाल जैन बॉयलर के इंचार्ज थे, इसलिए वह पास थे, जिसका उन पर ज्यादा असर पड़ा है, जबकि बाकी लोग दूर खड़े थे. कुणाल जैन को रात में बुलाने की बात झूठी है. उनको किसी ने नहीं बुलाया था. वह खुद से काम करते थे.
वहीं, मृतक के दोस्तों और परिवार ने कहा कि जब तक इस पूरे मामले की सही से जांच नहीं हो जाती और मामले का खुलासा नहीं होता और परिवार की मदद नहीं होती, हम उनका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि यह हादसा नहीं है, किसी ने जानबूझकर इनकी हत्या की है.
Police प्रशासन ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है. घायलों से भी पूछताछ की जाएगी. शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि कुणाल जैन शाम को काम करके घर चले थे. किसी ने उन्हें फोन करके रात को बुलाया था. उसके बाद ही यह हादसा हुआ है. इसकी भी जांच की जाएगी. जल्द से जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
–
एसएके/पीएसके