![]()
हरदोई, 4 नवंबर . उत्तर प्रदेश में हरदोई के पाली थाना क्षेत्र में Monday देर रात Police और 25 हजार के इनामी बदमाश में मुठभेड़ हो गई. इस दौरान जवाबी फायरिंग में बदमाश बीपी उर्फ कौशल के पैर में गोली लग गई. आरोपी नाबालिग से रेप के मामले में वांछित था.
आरोपी कौशल पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था. वह लंबे समय से फरार चल रहा था और Police को उसकी तलाश थी. Monday रात गश्त के दौरान Police को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी इलाके में मौजूद है. Police ने घेराबंदी की तो आरोपी ने भागने की कोशिश की और Police टीम पर फायरिंग कर दी.
इसके बाद Police ने भी गोली चलाई, जो उसके पैर में लग गई. Police ने घायल अवस्था में आरोपी को गिरफ्तार कर अस्पताल भेज दिया है.
मुठभेड़ स्थल से Police ने अवैध तमंचा, कारतूस और कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद किया है. Police अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस कार्रवाई को जिले में अपराध पर नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता माना जा रहा है.
सहायक Police अधीक्षक आलोक राज नारायण ने बताया कि काफी दिनों से Police कौशल की तलाश कर रही थी, मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया. इसके ऊपर कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही इसके साथियों को भी गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया जा रहा है.
इससे पहले Saturday को बरेली के आंवला थाना क्षेत्र में Police और बदमाशों में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें Police ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित आरोपी दानिश को गिरफ्तार किया था.
Police को सूचना मिली थी कि आरोपी बिलायतगंज के पास छिपा है. सूचना पर Policeकर्मी मौके पर पहुंचे तो बाइक की लाइट देखकर आरोपी दानिश वहां से भागने लगा था. भाग रहे आरोपी को जब Police ने पकड़ने का प्रयास किया तो उसने Police पर फायर कर दिया था. सीओ ने बताया था कि दानिश के खिलाफ गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट समेत 15 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी से तमंचा और कारतूस बरामद हुए थे.
–
एसएके/वीसी