बिहार चुनाव: महागठबंधन ने तेजस्वी को सीएम, मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम चेहरा घोषित किया

Patna, 23 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने Thursday को तेजस्वी यादव को Chief Minister पद का उम्मीदवार घोषित किया. साथ ही, मुकेश सहनी को उप Chief Minister पद का उम्मीदवार चुना गया.

महागठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता में Rajasthan के पूर्व Chief Minister और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि इस गठबंधन में शामिल सभी दलों ने यह निर्णय लिया है कि अगर महागठबंधन की Government बनती है तो तेजस्वी यादव Chief Minister होंगे और वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी उप Chief Minister बनेंगे.

उन्होंने यह भी कहा कि सामाजिक समीकरणों के आधार पर अन्य उप Chief Minister भी बनाए जाएंगे. कांग्रेस नेता ने एनडीए से भी Chief Minister का चेहरा घोषित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि एनडीए को भी अपने Chief Minister चेहरे की घोषणा करनी होगी. पिछले चुनाव में हम लोग थोड़े सीटों के कारण Government नहीं बना पाए थे. इस बार हम पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में जा रहे हैं.

कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं. बिहार ही नहीं, पूरे देश की हालत खराब है. उन्होंने भाजपा पर धनबल के जरिए चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हर प्रदेश के चुनाव में उनका मॉडल अलग होता है और उसी मॉडल के जरिए वे चुनाव मैदान में जाते हैं. भाजपा झूठे वादे और विपक्ष पर झूठे आरोप लगाकर सत्ता पाना चाहती है. आज बिहार में बेरोजगारी बढ़ गई है. छात्र, युवा, किसान, महिलाएं और आम लोग परेशान हैं.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. वहीं, वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी. प्रदेश में मुख्य मुकाबला Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के बीच है.

एमएनपी/पीएसके