प्रधानमंत्री मोदी के मन में बिहार बसता है, छठ पर्व को दिलाया वैश्विक सम्मान : सांसद निशिकांत दुबे

भागलपुर, 23 अक्टूबर . BJP MP निशिकांत दुबे ने Prime Minister Narendra Modi की प्रशंसा करते हुए कहा कि बिहार राज्य का महापर्व छठ अब वैश्विक पहचान हासिल कर चुका है. उन्होंने बताया कि Prime Minister Narendra Modi ने इस पर्व को यूनेस्को के पटल पर रखा, जो यह दर्शाता है कि बिहार पीएम मोदी के दिल में बसता है.

Jharkhand के गोड्डा Lok Sabha क्षेत्र से सांसद निशिकांत दुबे ने Wednesday को बिहार के भागलपुर का दौरा किया. उन्होंने से बातचीत में कहा कि छठ सिर्फ बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली या Mumbai तक सीमित नहीं है, बल्कि अब इसे मॉरीशस, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और अमेरिका जैसे देशों में भी मनाया जा रहा है. यह Prime Minister मोदी के बिहार के प्रति प्रेम और India की सांस्कृतिक विरासत के प्रचार को दर्शाता है.

उन्होंने कहा, “21 जून को विश्व योग दिवस की शुरुआत भी पीएम Narendra Modi जी की पहल पर शुरू हुई. जब Narendra Modi जी 2014-15 में Prime Minister बने, तो उसके बाद 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस विश्व स्तर पर मनाया गया. इसी तरह, यूनेस्को ने छठ पर्व को मान्यता दी, जो बिहार में, विशेष रूप से बिहार के लोगों की ओर से मनाया जाने वाला एक अत्यंत धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण त्योहार है.”

इस दौरान, निशिकांत दुबे ने हाल ही में 193 देशों के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) के दौरे का जिक्र करते हुए बताया कि India दुनिया के उन गिने-चुने देशों में शामिल है, जो अपना पैसा सबसे पहले यूएनओ में देता है.

उन्होंने बताया, “यूएनडीपी में जब हम लोग बैठे थे, तब उन लोगों ने कहा था, ‘1954 में पेंसिलिन बनाने का पैसा India को दिया था. मतलब पेंसिलिन तक India में नहीं बनता था, लेकिन 2025 में India से 300 मिलियन पेंसिलिन की खरीद हुई.”

निशिकांत दुबे ने यह भी कहा कि कोरोना काल में Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में India ने वैक्सीन सिर्फ बनाई नहीं थी, बल्कि उसे दुनियाभर में बांटा. इस कारण आज दुनिया के 193 देश India और Prime Minister Narendra Modi की तरफ एक अलग नजरिए से देखते हैं.

डीसीएच/