दिल्ली, 22 अक्टूबर. राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में बीती रात एक हाई-वोल्टेज संयुक्त एनकाउंटर में बिहार के कुख्यात ‘सिग्मा एंड कंपनी’ गैंग के चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मार गिराए गए. दिल्ली Police की क्राइम ब्रांच और बिहार Police की संयुक्त टीम ने यह ऑपरेशन बहादुर शाह मार्ग पर अंजाम दिया.
एनकाउंटर रात करीब 2:20 बजे शुरू हुआ, जब Police ने संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की और आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में Police ने चारों बदमाशों को मार गिराया. बाद में सभी को रोहिणी के डॉ. बीएसए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया.
कौन थे मारे गए गैंगस्टर
Police के अनुसार, मारे गए अपराधी ‘सिग्मा एंड कंपनी’ गैंग के सदस्य थे, जिनकी पहचान रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो (25), मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21) के रूप में हुई. इनमें से रंजन, बिमलेश और मनीष बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले थे, जबकि अमन ठाकुर दिल्ली के करवाल नगर का निवासी था. यह गैंग बिहार और नेपाल में हत्या, लूट और रंगदारी जैसे कई संगीन मामलों में वांटेड था.
गैंग का सरगना रंजन पाठक
गैंग का सरगना रंजन पाठक अपनी बेखौफ छवि और क्रूरता के लिए कुख्यात था. उसने सीतामढ़ी में एक सनसनीखेज हत्या के बाद मीडियाकर्मियों को अपना ‘बायोडाटा’ भेजकर सुर्खियां बटोरी थीं. हाल ही में Police को एक ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग मिली थी, जिसमें इस गैंग की बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दहशत फैलाने की साजिश का खुलासा हुआ था.
Police की लंबे समय से चल रही तलाश का अंत
दिल्ली और बिहार Police इस गैंग की लंबे समय से तलाश में थी. दोनों राज्यों की टीमों ने खुफिया इनपुट के आधार पर इस जॉइंट ऑपरेशन की योजना बनाई. Police ने बताया कि एनकाउंटर के दौरान आरोपियों ने पहले फायरिंग की, जिसके जवाब में Police ने आत्मरक्षा में कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में चारों अपराधी ढेर हो गए.
बिहार चुनाव से पहले साजिश नाकाम
Police जांच में सामने आया कि यह गैंग बिहार में चुनाव से पहले दहशत का माहौल बनाने की योजना बना रहा था. समय रहते की गई इस संयुक्त कार्रवाई ने न केवल साजिश को नाकाम किया, बल्कि ‘सिग्मा एंड कंपनी’ गैंग का खात्मा कर दोनों राज्यों में अपराध जगत को बड़ा संदेश दिया है.