jaipur, 22 अक्टूबर . Rajasthan में Wednesday को बड़े स्तर पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. राज्य में 34 आईपीएस के तबादले और 5 आईपीएस को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसी क्रम में सचिन मित्तल को jaipur का नया Police आयुक्त नियुक्त किया गया है. जबकि, कई अन्य शीर्ष-स्तरीय आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं.
कार्मिक विभाग (डीओपी) के आदेश के अनुसार, गोविंद गुप्ता को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. आनंद कुमार श्रीवास्तव अब विशेष अभियान समूह (एसओजी) के महानिदेशक होंगे. अशोक कुमार राठौर को जेल महानिदेशक और प्रफुल्ल कुमार को खुफिया महानिदेशक नियुक्त किया गया है.
इतने बड़े स्तर पर हुए फेरबदल का उद्देश्य Police प्रशासन को मजबूत करना, दक्षता बढ़ाना और प्रमुख कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच समन्वय बढ़ाना है. अपनी सक्रिय Policeिंग और प्रशासनिक कौशल के लिए जाने जाने वाले सचिन मित्तल ने jaipur Police आयुक्त का पदभार ग्रहण किया है, जहां वे राज्य की राजधानी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, जन सुरक्षा में सुधार और संगठित अपराध पर अंकुश लगाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे.
एक ईमानदार और अनुभवी अधिकारी माने जाने वाले गोविंद गुप्ता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य में चल रहे अभियान में एक महत्वपूर्ण पद, एसीबी का कार्यभार संभाल लिया है. खुफिया और क्षेत्रीय अभियानों में व्यापक अनुभव रखने वाले अधिकारी आनंद कुमार श्रीवास्तव संगठित अपराध और आतंकवाद से संबंधित मामलों को देखने वाली एसओजी का नेतृत्व करेंगे.
वर्तमान महानिदेशक (जेल) अशोक कुमार राठौर से जेल प्रबंधन और आधुनिकीकरण में सुधार की पहल करने की उम्मीद है. इस बीच, प्रफुल्ल कुमार की महानिदेशक (खुफिया) के रूप में नियुक्ति Rajasthan भर में खुफिया जानकारी जुटाने और निवारक Policeिंग तंत्र को मजबूत करने पर Government के जोर को दिखाती है.
अधिकारियों ने कहा कि ये तबादले Chief Minister भजन लाल शर्मा के राज्य भर में बेहतर कानून-व्यवस्था और पारदर्शी प्रशासन सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करने को दर्शाते हैं. डीओपी अधिसूचना के अनुसार, सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपनी नई तैनाती का कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है.
–
एससीएच/एबीएम