New Delhi, 22 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव को Chief Minister पद का चेहरा घोषित करने की अटकलों पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने जोरदार हमला बोला है. उन्होंने महागठबंधन को ‘ठगबंधन’ करार देते हुए कहा कि बिहार की जनता इस गठबंधन को करारा जवाब देगी.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. जैसे-तैसे इन ठगबंधन वालों की बारात तो बन गई, लेकिन दूल्हा अभी भी खोज रहे हैं. भ्रष्ट युवराजों और युवरानियों में होड़ लगी है कि जो सबसे भ्रष्ट, नालायक और नौसिखिया होगा, वही जंगलराज को आगे बढ़ाएगा और ठगबंधन का दूल्हा बनेगा. यही ठगबंधन का क्राइटेरिया है. यह गठबंधन बिहार को लूटने के लिए बना है, लेकिन बिहार की जनता इसे सजा देगी.
चुघ ने कहा कि पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए India की वीरता को उजागर किया. Prime Minister मोदी ने देशवासियों को भरोसा दिलाया है कि India का हर कोना विकास की रोशनी से जगमगाएगा. पहली बार ‘स्वदेशी दीपावली’ देखने को मिली है. 6 लाख करोड़ रुपए का कारोबार हुआ, जिसमें स्वदेशी उत्पादों की बिक्री ने आर्थिक प्रगति को गति दी.
तरुण चुघ ने पीएम मोदी के ‘विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत’ के विजन का जिक्र करते हुए कहा कि ‘लोकल फॉर वोकल’ का संदेश हर घर और हर परिवार तक पहुंच रहा है.
दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर उन्होंने पंजाब की आम आदमी पार्टी Government को निशाने पर लिया. उन्होंने पंजाब Government की आलोचना करते हुए कहा कि पराली जलाने का मुद्दा उत्तर India में प्रदूषण की बड़ी वजह बना हुआ है और ‘आप’ Government ने इसके प्रबंधन के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं.
उन्होंने कहा कि पंजाब की ‘आप’ Government पूरी तरह नाकाम रही है. अन्नदाता पराली जलाने को मजबूर हैं, क्योंकि Government उन्हें कोई विकल्प नहीं दे पा रही. पराली को आय का साधन बनाने के लिए किसानों को शिक्षित करने में ‘आप’ विफल रही है. अरविंद केजरीवाल दावा करते थे कि उनके पास पराली खत्म करने का ‘घोल’ है, जो जमीन को उपजाऊ बनाएगा. लेकिन केजरीवाल और भगवंत मान ने वह घोल कहां फेंक दिया? पंजाब में पराली प्रबंधन के लिए कोई ठोस काम नहीं हुआ.
–
डीकेएम/एबीएम