New Delhi, 22 अक्टूबर . गोल्डेन बॉय के नाम से मशहूर स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को Tuesday को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना की टेरिटोरियल आर्मी में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से सम्मानित किया. साउथ ब्लॉक, New Delhi में आयोजित एक समारोह में नीरज को यह सम्मान प्रदान किया गया. चोपड़ा ने इस सम्मान को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी बताया है.
social media प्लेटफॉर्म एक्स पर नीरज चोपड़ा ने लिखा, “यह मेरे लिए सम्मान से कहीं बढ़कर है. यह मेरे देश के प्रति एक जिम्मेदारी है. मुझे लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि प्रदान करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और टेरिटोरियल सेना का धन्यवाद. इस वर्दी को पहनने पर गर्व है. जय हिंद.”
इससे पहले नीरज चोपड़ा को लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद उपाधि से सम्मानित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी तारीफ की थी.
रक्षा मंत्री ने कहा, “नीरज चोपड़ा दृढ़ संकल्प, देशभक्ति और उत्कृष्टता की भारतीय भावना का प्रतीक हैं. उन्होंने अपने अनुशासन और समर्पण से न केवल खेल जगत में, बल्कि पूरे देश में प्रेरणा का स्रोत बनने का काम किया है. नीरज ने मैदान में जो अनुशासन और निष्ठा दिखाई, वही भावना उन्हें सेना के आदर्शों से जोड़ती है. वह आने वाली पीढ़ियों के लिए सच्चे प्रेरणास्रोत हैं.”
नीरज चोपड़ा को वर्ष 2016 में भारतीय सेना की राजपूताना राइफल्स रेजिमेंट में शामिल किया गया था. Haryana के पानीपत जिले के खांदरा गांव में 24 दिसंबर 1997 को जन्मे नीरज ने अपने प्रदर्शन से न केवल India को, बल्कि भारतीय सेना को भी गौरवान्वित किया है. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में इतिहास रचा और ट्रैक एंड फील्ड में देश को पहला स्वर्ण दिलाया. इसके बाद पेरिस ओलंपिक 2024 में भी उन्होंने सिल्वर जीता था. नीरज ने 2023 में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी स्वर्ण जीतकर देश का नाम रोशन किया था.
नीरज की उत्कृष्ट उपलब्धियों और राष्ट्र सेवा के प्रति उनके योगदान के सम्मान में, President द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें 16 अप्रैल 2025 को टेरिटोरियल आर्मी में मानद कमीशन प्रदान किया था. नीरज को पद्म श्री, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार, परम विशिष्ट सेवा पदक और विशिष्ट सेवा पदक जैसे प्रतिष्ठित सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है.
–
पीएके