हेमंत सोरेन त्याग करने के आदी हैं: राजेश ठाकुर

रांची, 22 अक्टूबर . झामुमो ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि इंडिया ब्लॉक में सबकुछ ठीक नहीं है. झामुमो नेताओं ने राजद-कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप लगाया. इस पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा कि गुस्से में कभी-कभी कुछ आक्रोश बाहर निकल जाता है.

उन्होंने कहा कि दुखद है. हम समझते हैं गठबंधन में उनको रहना चाहिए था. कई कारणों से ऐसा हुआ होगा, बेहतर वही लोग बता पाएंगे जो इस गठबंधन के संदर्भ में बातचीत कर रहे थे.

से बातचीत में कांग्रेस नेता ने कहा कि जेएमएम का आक्रोश लाजिमी है, क्योंकि यहां वो इंडिया गठबंधन में हमारे साथी हैं और पूरे देश में वो हमारे साथी दलों में हैं. तो हम यह कह सकते हैं कि कई कारण रहते हैं और समय पर सारी चीजें संभव नहीं हो पाई होंगी. Chief Minister हेमंत सोरेन से लगातार गठबंधन के नेताओं की बातचीत हो रही है और हम समझते हैं सब कुछ ठीक होगा. हेमंत सोरेन त्याग करने के आदी हैं. पहले भी उन्होंने त्याग किया है. Jharkhand में भी उन्होंने राजद के लिए त्याग किया था.

कांग्रेस नेता ने कहा कि गठबंधन की समीक्षा समय-समय पर होती रहती है. यह कोई नई बात नहीं है. हम अपने कामों की समीक्षा करते हैं कि कौन क्या कर रहा है, कौन क्या नहीं कर रहा है. उस संदर्भ में उन्होंने कुछ कहा होगा और हमें नहीं लगता है कि यह कोई बड़ी बात है. यह लगातार ऐसे चलता रहता है. जब गठबंधन के साथ ही हैं और जब सब लोग आपस में बातचीत करते हैं तो बातें सामने आती हैं. इसमें कोई चिंता करने की बात नहीं है.

झामुमो के आरोपों पर उन्होंने कहा कि आक्रोश में कई लोग कुछ-कुछ बोल जाते हैं. हमें लगता है कि शब्दों की सीमा रहनी चाहिए. आक्रोश अपनी जगह पर है और आक्रोश भी लाजिमी है. वो गठबंधन के साथी हैं, वो चाहते थे और उन्होंने पहले Jharkhand में राजद को सीट देने का काम किया है तमाम जंजालों के बीच. तो निश्चित रूप से वो ऐसा सोचते हैं, लेकिन हमें लगता है कि सब कुछ गठबंधन में ठीक है और इस तरह की बातें कई बार आदमी आक्रोश में बोल जाता है. Chief Minister हेमंत सोरेन से चर्चा करके सबकुछ सुलझा लेंगे.

डीकेएम/एबीएम