New Delhi, 22 अक्टूबर . तहरीक-ए-तालिबान Pakistan ने दक्षिण वजीरिस्तान में एक अभियान में 25 Pakistanी सैनिकों को मार गिराने और चौकी पर कब्जा करने का दावा किया. इस बीच Pakistan के संघीय गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने मुंहतोड़ जवाब देने की धमकी दी है.
Pakistan आरोप लगाता रहा है कि टीटीपी अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल करके हमले कर रहा है. हाल ही में Pakistan और अफगानिस्तान के बीच हुए भीषण हमले के बाद दोनों पक्षों ने दोहा में हुई बैठक के दौरान युद्धविराम विराम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
इस बीच टीटीपी ने एक बार फिर से हमले का दावा किया है. हालांकि, इसे लेकर Pakistan के किसी भी अधिकारी की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
मीडिया से बातचीत के दौरान नकवी ने कहा कि Pakistan और अफगानिस्तान के बीच युद्धविराम हो गया है. अगर फिर से उल्लंघन हुआ, तो अफगानिस्तान जानता है कि हमारी प्रतिक्रिया क्या होगी. किसी भी हिंसक समूह को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा, “अगर कोई समूह हथियारों के साथ आता है, तो कार्रवाई जरूर की जाएगी. पंजाब Government मामले की जांच कर रही है. Prime Minister शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल सैयद असीम मुनीर कड़ी मेहनत कर रहे हैं, और नागरिक व सैन्य नेतृत्व के प्रयासों के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं.”
इससे पहले Pakistanी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी कहा था कि पाक Government किसी भी सूरत में टीटीपी के साथ कोई बातचीत नहीं करेगी. Pakistan की Government केवल अफगानिस्तान तालिबान के साथ बातचीत करेगी. इस बीच टीटीपी ने एक बार फिर से Pakistanी सैनिकों पर हमले का दावा किया है.
इससे पहले Pakistan और अफगानिस्तान ने तुर्किए और कतर की मध्यस्थता के बीच युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. दोनों पक्षों के बीच इस बातचीत के दौरान यह भी कहा गया था कि स्थिति की निगरानी के लिए आगे भी कई बैठकें होंगी. अगली बैठक 25 अक्टूबर को तुर्किए में होने की चर्चा हो रही थी.
दोनों पक्षों के बीच हुए सीजफायर के पहले Pakistan ने अफगानिस्तान के ऊपर भीषण हमला किया था. इस हमले में तीन अफगानिस्तानी क्रिकेटर समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी.
–
केके/एबीएम