New Delhi, 22 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य नेताओं ने Wednesday को Gujaratी नववर्ष की शुभकामनाएं दी.
पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी हार्दिक कामना है कि आज से शुरू हो रहा नव वर्ष आप सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और उल्लास लेकर आए. Gujarat की इस उपजाऊ धरती के मेहनती लोग और समृद्ध संस्कृति और भी जीवंत हो, यही मेरी हृदय की गहराइयों से प्रार्थना है. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पोस्ट में लिखा कि सभी Gujaratी भाइयों और बहनों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि यह नववर्ष आप सभी के लिए दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और अपार सुख-समृद्धि लेकर आए. दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने एक्स पोस्ट में लिखा कि आप सभी को Gujaratी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. नए वर्ष का यह शुभ अवसर Gujarat की जीवंत संस्कृति, कर्मनिष्ठा और उद्यमशीलता की प्रेरणा का उत्सव है. आइए, इस नवप्रभात का स्वागत नई ऊर्जा, नव-संकल्प और उत्कर्ष की भावना के साथ करें. यह नववर्ष सभी के जीवन में आरोग्य, आनंद, समृद्धि और अपार सफलता लेकर आए, यही मंगलकामना है.
Union Minister धमेंद्र प्रधान ने एक्स पोस्ट में लिखा कि Gujarat के सभी भाइयों और बहनों को नूतन वर्ष की हार्दिक मंगलकामनाएं. Gujarat की कर्मभूमि ने सदैव राष्ट्र को प्रेरणा, परिश्रम और प्रगति का संदेश दिया है – उसी भावना के साथ आइए, इस नववर्ष को नए संकल्प और नवतेज के साथ आरंभ करें. नए वर्ष का यह शुभारंभ सभी के जीवन में नई ऊर्जा, उत्साह और उत्कर्ष की किरणें लेकर आए, ऐसी कामना है. शुभ नूतन वर्ष.
भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने एक्स पोस्ट में लिखा कि सभी Gujaratी भाइयों और बहनों को नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. नए वर्ष का यह शुभ अवसर आपके जीवन में नए उत्साह, नई ऊर्जा और असीम खुशियाँ लेकर आए. आपका घर-आंगन सुख, समृद्धि और सफलता से आलोकित हो. इसी मंगल भावना के साथ हार्दिक अभिनंदन.
–
डीकेएम/एएस