Mumbai , 21 अक्टूबर . Actor रजत बेदी ने आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ Bollywood’ से सिनेमा में वापसी की है. रजत ने हाल ही में से बात करते हुए ‘द बैड्स ऑफ Bollywood’ की सफलता और अपनी वापसी पर बात की.
रजत बेदी ने सीरीज के अपने सह-कलाकार राघव जुयाल की खूब तारीफ की. यही नहीं, रजत ने राघव को गोविंदा के जैसा कलाकार बताया है.
रजत बेदी ने से कहा, “राघव बहुत बेहतरीन Actor हैं. मेरा मतलब है, अगर आप राघव की कहानी देखें, तो उन्होंने बहुत मेहनत की है. वह बहुत शानदार Actor हैं. असल में राघव के साथ काम करने का यह मेरा पहला मौका था. राघव के साथ मेरे ज्यादा सीन नहीं थे, लेकिन जितने भी सीन में मैंने उनके साथ काम किया है, उन्हें देखते हुए मैं आपको विश्वास दिला सकता हूं कि वह एक बेहतरीन Actor हैं.”
उन्होंने कहा, “मैं आपको बता दूं कि मेरे करियर में दो ही कलाकार हैं, जो कमाल के हैं, एक गोविंदा और दूसरे राघव. दोनों ही उस श्रेणी के कलाकार हैं, जो अकेले ही किसी सीन को संभाल लेते हैं. राघव सीन को खा जाते हैं. अगर सीन आपका है और उसमें उनके कुछ संवाद हैं, लेकिन कुछ संवाद कहने के बाद भी वह आपका सीन खा जाते हैं. गोविंदा के साथ भी ऐसा ही है, अगर उनके कुछ संवाद हैं और आपके पास डायलॉग से भरा पूरा पेज है, तो गोविंदा सीन खा जाते हैं.”
इससे पहले रजत बेदी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सलमान खान के साथ जब वह फिल्म पार्टनर में काम कर रहे थे, तब पहले ही दिन उनके लुक को देख सलमान खान की हंसी छूट गई थी. वह हंसते-हंसते लोटपोट हो गए थे.
वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ Bollywood’ से आर्यन खान ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया है. इसमें रजत बेदी ने एक पूर्व सुपरस्टार का रोल प्ले किया है. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. इसमें Bollywood के कई बड़े सितारों का कैमियो भी है.
–
जेपी/एबीएम