पंजाब: मोगा पुलिस ने 500 ग्राम हेरोइन के साथ स्कूटी सवार को किया गिरफ्तार

मोगा, 21 अक्टूबर . त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए पंजाब Police मुस्तैद है. मोगा शहर में Police ने बाहरी इलाकों में गश्त तेज की ताकि कोई अराजक तत्व गलत हरकत न कर सके. इसी क्रम में Police ने 500 ग्राम हेरोइन के साथ एक स्कूटी सवार को गिरफ्तार किया है.

थाना सिटी वन के इंचार्ज वरुण कुमार Police पार्टी के साथ जब लोहारा चौक की ओर गश्त कर रहे थे तो एक स्कूटी सवार Police को देखने के बाद गाड़ी छोड़कर भाग निकला. Police ने उसका पीछा किया और हिरासत में लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.

डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि आरोपी का नाम साहिब सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह है. आरोपी जिला फिरोजपुर का रहने वाला है. Police ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अगली कार्रवाई शुरू कर दी है. Police ने बताया कि आरोपी पर पहले भी मामले दर्ज हैं.

पंजाब Police इन दिनों राज्य में नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इस क्रम में पिछले दिनों मोगा Police ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 3 किलो अफीम और एक कार सहित दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया था.

डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि पंजाब Police द्वारा चलाई जा रही युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत थाना सिटी Police ने यह कार्रवाई की. Police ने गांव धलेके रोड लोहारा के पास से एक वेन्यू कार को रोका और तलाशी के दौरान उसमें से 3 किलो अफीम बरामद की.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान केवल सिंह और अर्शदीप सिंह के रूप में हुई. दोनों लुधियाना के रहने वाले हैं. Police ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर आगे की जांच की जाएगी.

एमएस/वीसी