ओडिशा : कटक के नशा मुक्ति केंद्र में छात्रा की हत्या, चार गिरफ्तार

कटक, 21 अक्टूबर . Odisha के कटक सदर थाना क्षेत्र के उत्तमपुर स्थित ‘संपर्क’ नशा मुक्ति केंद्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. केंद्र में चार लोगों ने भागने की कोशिश के दौरान छात्रा सौम्य रंजन दास की कथित तौर पर हत्या कर दी.

Police ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और केंद्र के कुछ अधिकारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

Police के अनुसार, मृतक सौम्य रंजन दास जतनी क्षेत्र की रहने वाली थी और मानसिक तनाव के कारण पिछले तीन माह से नशा मुक्ति केंद्र में इलाज करा रही थी. नौकरी छोड़ने के बाद वह अवसाद से पीड़ित हो गई थी और परिवार ने उसकी देखभाल के लिए उसे केंद्र में भर्ती कराया था.

सूत्रों के मुताबिक, सौम्य ने कई बार अपने परिवार से घर ले जाने की गुहार लगाई थी, लेकिन उसकी हालत को देखते हुए उसे वहीं रहने की सलाह दी गई थी.

घटना Monday देर रात की है, जब चार आरोपियों ने केंद्र की खिड़की तोड़कर भागने की योजना बनाई. उसी दौरान खिड़की के पास सो रही छात्रा ने उनकी हरकत देख ली और शोर मचाने लगी. इस पर चारों ने उसे पकड़ लिया और कथित तौर पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. Police सूत्रों का कहना है कि आरोपियों ने छात्रा की हत्या करने के बाद भागने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारियों ने समय रहते दरवाजे बंद कर दिए और सूचना Police को दी.

सूचना मिलने पर कटक सदर Police तुरंत मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मौके से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. Police ने केंद्र के प्रबंधक और कर्मचारियों से भी पूछताछ शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना के समय निगरानी क्यों नहीं की जा रही थी.

इस हत्याकांड ने नशा मुक्ति केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. Police ने जांच के तहत केंद्र को सील कर दिया है और वहां रह रहे 33 अन्य मरीजों को उनके घर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर आक्रोश जताया है और मांग की है कि Government निजी नशा मुक्ति केंद्रों के संचालन और सुरक्षा मानकों की कड़ी समीक्षा करे.

एएसएच/एबीएम