पंचकूला, 21 अक्टूबर . Police शहीदी दिवस के अवसर पर Haryana के Police महानिदेशक (डीजीपी) ओ.पी. सिंह ने पंचकूला स्थित Police लाइन में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया.
इस मौके पर उन्होंने ‘Police शहीद स्मारक’ पर पुष्प चक्र अर्पित कर देश और Haryana के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले Police शहीदों को श्रद्धांजलि दी. समारोह में Police विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.
डीजीपी ओ.पी. सिंह ने स्मृति परेड की सलामी ली और शहीद Police जवानों के बलिदान को याद किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि Police शहीदों का बलिदान देश की सुरक्षा और शांति के लिए प्रेरणा का स्रोत है. यह दिन हमें उनके साहस, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को सम्मान देने का अवसर देता है. Haryana Police के जवानों ने न केवल राज्य में, बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी जान की बाजी लगाकर समाज की रक्षा की है.
Police शहीदी दिवस हर साल 21 अक्टूबर को मनाया जाता है, जब 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में चीनी सैनिकों के हमले में 10 भारतीय Policeकर्मियों ने वीरगति प्राप्त की थी. तब से यह दिन शहीद Policeकर्मियों की याद में मनाया जाता है. इस अवसर पर Haryana Police ने उन सभी जवानों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति दी.
समारोह में उपस्थित अधिकारियों और जवानों ने शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्धता दोहराई. डीजीपी के मुताबिक, Haryana Police शहीदों के परिवारों के साथ हमेशा खड़ी है और उनकी हरसंभव मदद करेगी.
इस मौके पर Police लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें Police के कार्यों और शहीदों की वीरता को दर्शाया गया. स्थानीय लोगों ने भी इस आयोजन में हिस्सा लिया और शहीदों को नमन किया. यह दिन हमें याद दिलाता है कि Policeकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं.
–
एसएचके/डीएससी