New Delhi, 20 अक्टूबर . दीपावली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों के बीच ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Monday को रेल भवन स्थित वॉर रूम का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने यात्रियों के आवागमन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की और रेलवे कर्मचारियों के चौबीसों घंटे कार्यरत रहने की सराहना दी.
रेल मंत्रालय ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड के वॉर रूम का दौरा किया और त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की आवाजाही की समीक्षा की. उन्होंने चौबीसों घंटे काम करने वाले कर्मचारियों की सराहना की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं.”
रेल मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि त्योहारों के दौरान हर यात्री को सुविधाजनक यात्रा मिले. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भीड़भाड़ वाले रूट पर अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएं. साथ ही सुरक्षा व स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए.
इससे पहले, Sunday को अश्विनी वैष्णव ने राष्ट्रीय राजधानी के आनंद विहार टर्मिनल का भी निरीक्षण किया था. वहां उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, टिकटिंग व्यवस्था, स्वच्छता और सुरक्षा की समीक्षा की. रेल मंत्री ने यात्रियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और सुझावों को भी सुना.
इस दौरान उन्होंने लोगों और विपक्षी दलों से भीड़भाड़ और कुप्रबंधन को लेकर social media पर कोई अफवाह न फैलाने का आग्रह किया. रेल मंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे ने इस बढ़ती भीड़ को संभालने और सुरक्षित, आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की है.
Sunday को पत्रकारों को संबोधित करते हुए वैष्णव ने कहा था कि हर साल दीपावली और छठ के दौरान बड़ी संख्या में यात्री अपने मूल स्थानों की यात्रा करते हैं. इस बार भी देश के प्रमुख टर्मिनलों पर यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि देखी जा रही है. इसे प्रबंधित करने के लिए लगभग 12 हजार अतिरिक्त ट्रेन सेवाएं संचालित की गई हैं. उन्होंने बताया कि ट्रेनों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए हर प्रमुख स्टेशन पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं. भीड़ जमा होने से बचने के लिए प्लेटफॉर्म आवंटन और प्रस्थान की मंजूरी के बारे में तुरंत निर्णय लिए जा रहे हैं.
अपने इस दौरे के दौरान रेल मंत्री ने स्टेशन, मिनी कंट्रोल रूम और cctv निगरानी व्यवस्था का खुद निरीक्षण किया, ताकि तैयारियों का जायजा लिया जा सके. वहीं, social media पर भीड़भाड़ और कुप्रबंधन के बारे में चल रही खबरों को भी मंत्री ने खारिज किया. उन्होंने किसी भी तरह की अफवाह न फैलाने का आग्रह किया. साथ ही, मंत्री ने 24 घंटे काम कर रहे 12 लाख रेलवे कर्मचारियों को भी बधाई दी और त्योहारों के लिए यात्रियों की सुरक्षित घर वापसी की कामना की.
–
पीएसके/वीसी