मेष (Aries): आज कुछ कार्य सफल होंगे. अनावश्यक भागदौड़ से बचें. प्रियजनों से मुलाकात का अवसर मिलेगा. काम में सुगमता रहेगी और प्रगति के संकेत हैं. परिस्थिति और परामर्श दोनों आपके पक्ष में रहेंगे.
शुभांक: 2, 6, 8
वृष (Taurus): कल का परिश्रम आज फल देगा. उत्साह बढ़ेगा और कार्यों में सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति में कुछ संकोच रह सकता है, पर प्रिय वस्त्र या आभूषण प्राप्त हो सकते हैं. धार्मिक प्रवृत्तियां फलीभूत होंगी.
शुभांक: 1, 3, 5
मिथुन (Gemini): सक्रियता से अल्प लाभ होगा. लाभकारी कार्यों में गति रहेगी. भागदौड़ के बावजूद सुखद अनुभव मिलेंगे. व्यय की संभावना बढ़ेगी, पर आध्यात्मिक झुकाव बना रहेगा.
शुभांक: 3, 6, 7
कर्क (Cancer): कुछ पुराने संकट पुनः उभर सकते हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति संभालने में कठिनाई हो सकती है. अधिक परिश्रम से ही सफलता मिलेगी. धर्म-कर्म की ओर झुकाव बढ़ेगा.
शुभांक: 6, 8, 9
सिंह (Leo): अटका हुआ धन प्राप्त होगा. पूर्व नियोजित कार्य पूरे होंगे. जोखिम से बचें. शुभ समाचार मिल सकते हैं. किसी से कहा-सुनी से बचें और लाभकारी कार्यों पर ध्यान दें.
शुभांक: 2, 5, 7
कन्या (Virgo): कार्यक्षेत्र में रुकावटें संभव हैं. विरोधियों की सक्रियता बढ़ सकती है. व्यवसायिक यात्रा टालें. चल रहे काम को सावधानी से संभालें. यात्रा का योग है, पर सतर्क रहें.
शुभांक: 2, 5, 7
तुला (Libra): परिवार के बुजुर्गों से मतभेद संभव हैं. शुभ कार्यों में विलंब होगा. कहा-सुनी से बचें. विरोधियों से सावधान रहें और संयम बनाए रखें.
शुभांक: 2, 5, 6
वृश्चिक (Scorpio): आर्थिक चिंता कम होगी. नियोजित धन से लाभ मिलेगा. पारिवारिक सहयोग मिलेगा. नुकसान की भरपाई के संकेत हैं. समय अनुकूल है, विलासिता के अवसर मिलेंगे.
शुभांक: 2, 6, 8
धनु (Sagittarius): आलस्य त्यागें. परिश्रम का लाभ मिलेगा. नए व्यापारिक संबंध बनेंगे. पहचान का दायरा बढ़ेगा और धन लाभ संभव है.
शुभांक: 4, 6, 8
मकर (Capricorn): जोखिम भरे निर्णयों से बचें. कामकाज में सुधार होगा. आय-व्यय संतुलित रहेगा. सहयोग प्राप्त होगा और बाधाएं दूर होंगी.
शुभांक: 5, 7, 9
कुंभ (Aquarius): लेन-देन की समस्याएं सुलझेंगी. मान-सम्मान बढ़ेगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. कार्यक्षेत्र में सफलता के संकेत हैं. सावधानीपूर्वक निर्णय लें.
शुभांक: 4, 6, 7
मीन (Pisces): परिवार से सहयोग मिलेगा. पत्नी और संतान पक्ष से कुछ चिंता हो सकती है. खान-पान में संयम रखें. व्यापार में लाभ होगा. अधीनस्थों से सहयोग सीमित रहेगा.
शुभांक: 5, 7, 9