भुज, 19 अक्टूबर . BJP MP विनोद चावड़ा ने बीएसएफ जवानों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने भुज के बीएसएफ हेड क्वार्टर में पहुंचकर अखंड India और देश की जनता की शांति और सुरक्षा के लिए तैनात वीर जवानों के साथ दीपावली का त्योहार मनाया. उन्होंने भाजपा कच्छ जिला के अध्यक्ष देवजी वरचंद के साथ देश के जवानों को मिठाई वितरित कर उनको शुभकामनाएं दीं.
कच्छ के सांसद विनोद चावड़ा ने कहा कि दीपावली के त्योहार को हम सभी हर्षोल्लास के साथ परिवार के साथ मनाते हैं, लेकिन देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान हर त्योहार सीमा पर तैनात साथियों के साथ मनाते हैं और परिवार के साथ त्योहार नहीं मना पाते हैं. ऐसे में हर बार की तरह इस साल भी भुज में सीमा सुरक्षा बल के जवानों को मिठाई देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
वहीं, बीएसएफ के जवानों ने भी सांसद सदस्य विनोद चावड़ा का आभार व्यक्त किया. सांसद विनोद चावड़ा ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों को मिठाई के साथ दीपावली की शुभकामनाएं दीं. कच्छ की सीमा पर तैनात जवानों को हर साल यह मिठाई दी जाती है. इस कार्य के लिए बीएसएफ के जवानों ने भी सांसद विनोद चावड़ा का आभार व्यक्त किया.
बीएसएफ डीआईजी ने कहा कि दीपावली के त्योहार पर मिठाई देकर पर्व मनाया जाता है. सीमा पर तैनात सभी जवानों और अधिकारियों को मिठाई देना वास्तव में सराहनीय है. यह कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाता है. कच्छ के सांसद द्वारा यह कार्य साल में 2 बार किया जाता है. रक्षाबंधन के दिन भी देश के जवानों के साथ मनाया जाता है. कभी बॉर्डर पर तो कभी बीएसएफ के मुख्य कार्यालय में उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.
सांसद विनोद चावड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि हर साल देश के जवानों तक मिठाई पहुंचाने का कार्यक्रम किया जाता है. देश के Prime Minister Narendra Modi भी हर साल देश के जवानों के साथ दीपावली पर्व मनाते हैं. सीमावर्ती क्षेत्र के सांसद के रूप में, देश की सुरक्षा के लिए घर छोड़ने वाले देश के जवानों के साथ यह उत्सव मनाया गया है, ताकि जवानों को भी लगे कि हम भी उनके परिवार के सदस्य हैं. हर साल की तरह इस बार भी मिठाई वितरण करके दीपावली के त्योहार को मनाया गया है.
–
एमएस/डीकेपी