New Delhi, 19 अक्टूबर . Samajwadi Party प्रमुख अखिलेश यादव के दीपावली पर दिए गए बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को अपनी राय अपने पास रखनी चाहिए, क्योंकि दीपावली हिंदुओं का पवित्र त्योहार है. यह पटाखों, मिठाइयों और दीयों का त्योहार है.
चंदोलिया ने से खास बातचीत में कहा, ‘मुलायम सिंह यादव से लेकर अखिलेश यादव तक देश में कितना परिवर्तन आ गया है. दीपावली के बाद जो लोग क्रिसमस मनाते हैं, वे अपने तरीके से लाइटिंग करते हैं, हमारे घरों में भी लाइटिंग होती है, लेकिन दीपावली का अपना महत्व है. Prime Minister Narendra Modi आत्मनिर्भर India की बात कर रहे हैं. दीये और मोमबत्तियां बनाने वालों को रोजगार मिल रहा है, अयोध्या में दीप महोत्सव से यह परंपरा और सशक्त होगी. अखिलेश यादव एक विशेष समाज को अपने पक्ष में करने के लिए लोगों की भावनाओं से खेलने का काम करते हैं.’
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति वास्तविक सम्मान भाजपा ने दिखाया है, जबकि कांग्रेस ने कभी उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया. चंदोलिया ने कहा कि डॉ. अंबेडकर की मृत्यु के बाद कांग्रेस ने उन्हें India रत्न नहीं दिया. उन्हें India रत्न भाजपा Government के समय मिला, यह गर्व की बात है.
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर भी BJP MP ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “सैम पित्रोदा जो भी बातें करते हैं, राहुल गांधी को उन्हें समझाना चाहिए. हिमाचल में कांग्रेस ने जीत हासिल की तो क्या वह धांधली से हुई थी? ममता बनर्जी की जीत भी धांधली से हुई क्या? सैम पित्रोदा जैसे लोग कांग्रेस को और दूर ले जा रहे हैं. ऐसे कई ‘पित्रोदा’ हैं जिनकी वजह से आज कांग्रेस का जनाधार खत्म होता जा रहा है.”
दिल्ली के प्रदूषण को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर चंदोलिया ने आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 11 साल तक Government चलाने वालों को बताना चाहिए कि उनके शासन में एयर क्वालिटी इंडेक्स क्या था. सात महीने के आंकड़ों से तुलना करना गलत है. Government प्रयास कर रही है और आने वाले समय में इसका सकारात्मक असर दिखेगा.
–
एएसएच/वीसी