New Delhi, 19 अक्टूबर . राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस ने देश का विभाजन करवाया है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खिलाफ जहर उगलना उनकी आदत बन चुकी है. भगवान से प्रार्थना करूंगा कि उनके नेताओं और पार्टी को सद्बुद्धि मिले.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की अगर किसी ने अवमानना की है, तो सबसे ज्यादा कांग्रेस ने ही की है.
अखिलेश यादव के बयान पर इंद्रेश कुमार ने कहा कि हजारों-लाखों वर्षों से दीप उत्सव मनाया जा रहा है. इसके जरिए करोड़ों लोगों को रोजगार मिलता है. उन्होंने कहा कि जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वो गरीबों की रोजी रोटी का भी विरोध कर रहे हैं. ऐसा हल्का विरोध नहीं किया जाना चाहिए, उनके पेट पर लात नहीं मारी जानी चाहिए.
आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि दुनिया में हर जगह जहां भी त्योहार मनाए जाते हैं. हर एक धर्म के लोग अपने त्योहारों पर आतिशबाजी करते हैं. इस बार Supreme court ने दिल्ली में दीपावली पर ग्रीन पटाखे जलाए जाने की अनुमति दी है.
उन्होंने कहा कि खुशियों का इजहार करने के लिए ये पटाखे जलाए जाते हैं. इन्हें बंद नहीं किया जाना चाहिए. सबको अपने-अपने त्योहार मनाने का अधिकार होना चाहिए. किसी को किसी के त्योहार पर किसी तरीके की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर एक दीया जलाते हुए संकल्प लें. एक दीया नशा मुक्त India बनाने के लिए, नफरत मुक्त India के लिए, मिल जुलकर रहने वाले India के लिए और स्वच्छ India के लिए संकल्प लेते हुए दीया जलाएं. इसके अलावा, गरीबों की मदद करने और इंसानियत के लिए भी एक दीया जलाएं.
–
पीआईएम/वीसी