New Delhi, 19 अक्टूबर . भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश उपाध्याय ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के पास काम करने के लिए कुछ नहीं बचा है, इसीलिए वे घटनाओं में भी राजनीति करने के अवसर तलाशते हैं.
केजरीवाल ने दिल्ली में एक घटना का जिक्र करते हुए social media पर पोस्ट किया था कि भाजपा ने छह महीने में दिल्ली को बर्बाद कर दिया. इस पर पलटवार करते हुए उपाध्याय ने कहा कि केजरीवाल ने अपने शासन में दिल्ली को बर्बाद किया था. अब भाजपा Government दिल्ली को दोबारा संवार रही है.
से बातचीत में उपाध्याय ने कहा कि केजरीवाल के बयानों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. दिल्ली की जनता भी उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेती. अकस्मात होने वाली घटनाएं अक्सर किसी के नियंत्रण से बाहर होती हैं. इनका Politicalरण करना दर्शाता है कि उनके पास अब करने को कुछ बचा नहीं है. दिल्ली में विकास हो रहा है और जनता की राय ही सबसे महत्वपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली की भाजपा Government से दिल्ली की जनता संतुष्ट है. इसी दीपावली पर लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और ग्रीन पटाखे जलाकर त्योहार मना रहे हैं.
Samajwadi Party प्रमुख अखिलेश यादव के दीपावली पर दिए बयान को लेकर सतीश उपाध्याय ने तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोगों को ज्ञान बांटना अच्छा लगता है. लोग अपनी तरह से त्योहार मनाते हैं. दशहरा से छठ पूजा तक हम उत्सव मनाते हैं. लाभ के लिए इस तरह के बयान देना ठीक नहीं. इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए.
एक social media पोस्ट में उन्होंने लिखा कि अपने निवास पर स्थित एसडीए कार्यालय में दीपावली पूजा की. हमारे पूरे स्टाफ के साथ दीपावली मनाना हमेशा एक विशेष और हृदयस्पर्शी क्षण होता है,जिनमें से कई दशकों से हमारे साथ हैं. उनका समर्पण और सहयोग वास्तव में हमारी सबसे बड़ी ताकत है. प्रकाश का यह त्योहार सभी के लिए खुशियां, सकारात्मकता और समृद्धि लाए. सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.
–
डीकेएम/वीसी