New Delhi, 19 अक्टूबर . अफगानिस्तान और Pakistan के बीच कई दिनों तक सीमा पार से हुई घातक गोलीबारी के बाद आखिरकार संघर्ष विराम पर सहमति बन गई है. दोनों पक्षों के बीच इस सीजफायर की मध्यस्थता कतर और तुर्किए ने की.
कतर के दोहा में Sunday को दोनों देश तत्काल युद्ध विराम पर सहमत हुए. शांति वार्ता के दौरान अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री मुल्ला मुहम्मद याकूब ने Pakistanी रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ से मुलाकात की. इस दौरान इस बात पर भी सहमति बनी कि इस सीजफायर के बाद भी दोनों पक्ष के बीच वार्ता होती रहेगी.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इसके बाद युद्धविराम की स्थिरता सुनिश्चित करने और इसके कार्यान्वयन की पुष्टि करने के लिए अगली बैठकें होंगी.
कतर के विदेश मंत्रालय ने Sunday को कहा, “वार्ता के दौरान, दोनों पक्ष तत्काल युद्धविराम और दोनों देशों के बीच स्थायी शांति एवं स्थिरता को मजबूत करने के लिए तंत्र स्थापित करने पर सहमत हुए.”
इस प्रकार, दोहा बैठक उन कई कदमों में से पहला कदम था जो मित्र से शत्रु बने इन दोनों देशों को शांति और आपसी विश्वास बहाल करने से पहले उठाने होंगे. अगली समीक्षा बैठक 25 अक्टूबर को तुर्किए में होने की उम्मीद है.
अफगान प्रतिनिधिमंडल के सदस्य मोहम्मद सुहैल शाहीन ने कहा, “अफगानिस्तान और Pakistan के बीच कतर और तुर्किए जैसे भाई देशों की मध्यस्थता से वार्ता सफलतापूर्वक संपन्न हुई. दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान और Pakistan के भीतर किसी भी आक्रामक कार्रवाई का समर्थन न करने और स्थिरता, क्षेत्रीय सहयोग और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने पर सहमति व्यक्त की. कतर और तुर्की के प्रयासों की हम तहे दिल से सराहना करते हैं. अगली बैठक जल्द ही तुर्किए में होगी.”
इस्लामाबाद ने बार-बार अफगानिस्तान की तालिबान Government पर तहरीक-ए-तालिबान Pakistan (टीटीपी) को जगह देने और Pakistan पर समन्वित सीमा पार हमले करने का आरोप लगाया है. वहीं काबुल Pakistan पर सीमा उल्लंघन और अफगानिस्तान में बमबारी का आरोप लगाता रहा है.
अफगान मीडिया ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि हमलों के दौरान सीमावर्ती जिलों में नागरिकों की मौत हुई है और दर्जनों घायल हुए हैं. यह क्षेत्र कई सीमा पार मुठभेड़ों का गवाह रहा है. अफगानिस्तान में अप्रैल 2022 में हुई मुठभेड़ को तालिबान के कब्जे के बाद से हुई झड़पों का शुरुआती उदाहरण माना जाता है. सितंबर 2023 की शुरुआत में Pakistan के खैबर पख्तूनख्वा में चित्राल सीमा पर भीषण लड़ाई हुई.
–
केके/वीसी