Ahmedabad, 19 अक्टूबर . दीपावली से पहले Ahmedabad Police ने Sunday को Gujarat मद्य निषेध अधिनियम के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए सख्त प्रवर्तन अभियान शुरू किया है. इस दौरान शहर के दो क्षेत्रों से जब्त की गई 2.06 करोड़ रुपए से अधिक की विदेशी शराब को बुलडोजर से नष्ट कर दिया गया.
Police सूत्रों के अनुसार, Ahmedabad पूर्व के जोन 5 में रामोल, निकोल, ओधव, रखियाल, गोमतीपुर, बापूनगर और अमराईवाड़ी सहित कई इलाकों में की गई छापेमारी के दौरान 1.69 करोड़ रुपए की शराब जब्त की गई.
इस बीच, जोन 7 के अंतर्गत आने वाले Police थानों- जिनमें सरखेज, वासना, सैटेलाइट, बोदकदेव, वेजलपुर, एलिसब्रिज और आनंदनगर शामिल हैं – ने 37 लाख रुपये की शराब जब्त की. कुल मिलाकर जब्त की गई शराब का स्टॉक 2.06 करोड़ रुपए का था.
जब्त की गई शराब को आधिकारिक निगरानी में दो अलग-अलग जगहों पर नष्ट कर दिया गया. कार्रवाई के तहत, शराब की बोतलों को जमीन पर बिछाकर बुलडोजर के वजन से चपटा कर दिया गया.
इस अभियान के दौरान Police उपायुक्तों, सहायक Police आयुक्तों और संबंधित Governmentी विभागों के प्रतिनिधियों सहित वरिष्ठ Police अधिकारी मौजूद रहे.
इस अभियान के जरिए Ahmedabad Police ने त्योहारी सीजन के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई कि शहर अवैध शराब व्यापार से मुक्त रहे.
Gujarat निषेध अधिनियम, 1949 के तहत Gujarat में लंबे समय से लागू शराबबंदी के बावजूद, अवैध शराब की तस्करी और जब्ती का स्तर अभी भी काफी बड़ा है. Governmentी आंकड़े बताते हैं कि पिछले दो वर्षों (दिसंबर 2022 तक) के दौरान, राज्य ने लगभग 212 करोड़ रुपए मूल्य की शराब (India में निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल), देशी शराब और बीयर सहित) जब्त की है.
इसमें लगभग 197.56 करोड़ रुपए की आईएमएफएल, लगभग 3.99 करोड़ रुपए की देशी शराब और लगभग 10.51 करोड़ रुपए की बीयर की बोतलें शामिल हैं.
साल 2024 में आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, Gujarat Police ने लगभग 144 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 82 लाख शराब की बोतलें (आईएमएफएल) जब्त कीं.
एक अन्य घटना में वर्ष 2024 के लिए राज्य निगरानी प्रकोष्ठ ने पूरे Gujarat में 455 मामले दर्ज किए, जिनमें लगभग 22.51 करोड़ रुपए मूल्य की शराब और लगभग 52 करोड़ रुपए मूल्य की कुल वस्तुएं (शराब सहित) जब्त की गईं.
–
पीएसके