चीन के रॉकेट ने पाकिस्तान के रिमोट सेंसिंग उपग्रह को कक्षा में लॉन्च किया

बीजिंग, 19 अक्टूबर . चीन ने तीन उपग्रहों के साथ लिजियन-1 वाई 8 वाहक रॉकेट लॉन्च किया.

रॉकेट उत्तर पश्चिमी चीन में एक वाणिज्यिक एयरोस्पेस नवाचार पायलट क्षेत्र से सुबह 11:33 बजे (बीजिंग समय) पर विस्फोट हुआ और सफलतापूर्वक उपग्रहों को नियोजित कक्षा में भेज दिया.

तीन उपग्रह Pakistan रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट (पीआरएसएस-2), एयरसैट 03 और 04 उपग्रह हैं.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/