देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि देंगे राजनाथ सिंह

New Delhi, 19 अक्टूबर . वर्ष 1959 में 21 अक्टूबर के दिन लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में सशस्‍त्र चीनी टुकड़ी ने घात लगाकर हमला किया था जिसमें Police के 10 वीर जवान शहीद हुए थे. जवानों के इस अमर बलिदान को याद करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Police स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में शहीद Policeकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

गौरतलब है कि इस दिन बलिदान देने वाले इन शहीदों व अन्य Policeकर्मियों के समर्पण को समर्पित, प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर का दिन Police स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है. Police कर्मियों द्वारा दिए गए बलिदान तथा राष्ट्रीय सुरक्षा एवं एकता बनाए रखने में Police की भूमिका का सम्मान करते हुए Prime Minister Narendra Modi ने Police स्‍मृति दिवस, 2018 के अवसर पर चाणक्यपुरी, New Delhi स्थित राष्‍ट्रीय Police स्‍मारक देश को समर्पित किया था.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Police स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में Tuesday , 21 अक्टूबर को New Delhi स्थित इसी राष्ट्रीय Police स्मारक पर शहीद Policeकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. यह स्‍मारक Police बलों में राष्‍ट्रीय पहचान, गर्व, उद्देश्यों में एकरूपता, एक समान इतिहास और भविष्‍य की भावना भरने के साथ-साथ उनकी इस प्रतिबद्धता को भी और मजबूत करता है. यह इस बात का प्रतीक है कि Police के जवानों ने अपने प्राणों की कीमत पर भी देश की रक्षा की है.

Police स्‍मारक में एक केंद्रीय शिल्पकृति के अलावा ‘शौर्य की दीवार’ तथा एक संग्रहालय भी मौजूद है. केंद्रीय शिल्पकृति के रूप में मौजूद एक 30 फुट ऊंचा ग्रेनाइट का एकल पाषाण खंड Police कर्मियों की शक्ति, विनम्रता और नि:स्‍वार्थ सेवा का प्रतीक है. इसी प्रकार ’शौर्य की दीवार’ जिस पर शहीदों के नाम उत्‍कीर्ण हैं. यहां उन नायकों के नाम अंकित हैं जिन्होंने कर्तव्य के पथ पर अपने प्राण न्यौछावर किए. उन Policeकर्मियों की बहादुरी और बलिदान के अचल प्रतीक के रूप में उनके नाम यहां उपस्थित हैं.

वहीं यहां मौजूद संग्रहालय की संकल्‍पना में भारतीय Police व्‍यवस्‍था के इतिहास और विकास यात्रा के दर्शन हैं. यह स्‍थान Police बल और आम नागरिकों दोनों के मन में एक तीर्थ जैसा आदर रखता है. यह स्‍मारक आम जनता के लिए Monday के अलावा अन्‍य सभी दिन खुला रहता है. अर्द्धसैनिक बलों द्वारा प्रत्‍येक Saturday और Sunday को सूर्यास्त से एक घंटा पूर्व यहां बैंड, परेड और रिट्रीट समारोह का आयोजन भी किया जाता है.

‘Police स्‍मृति द‍िवस’, अर्थात् 21 अक्टूबर को, देश भर में शहीद Policeकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. मुख्‍य कार्यक्रम राष्‍ट्रीय Police स्‍मारक में आयोजित किया जाता है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस वर्ष समारोह की अध्यक्षता करेंगे और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय सशस्त्र Police बलों और दिल्‍ली Police की एक संयुक्त परेड आयोजित की जाएगी.

जीसीबी/एएस