Mumbai , 19 अक्टूबर . Maharashtra के उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने Sunday को दीपावली के अवसर पर किसानों, महानगरपालिका कर्मचारियों और ठाणे की जनता को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि इस बार की दीपावली हर वर्ग के लिए खुशहाली लाएगी, क्योंकि Government ने किसानों और कर्मचारियों के हित में कई कदम उठाए हैं.
शिंदे ने आगे कहा कि जनता उन लोगों को सबक सिखाएगी जो शिवसेना के मूल्यों और आनंद दिघे जैसे नेताओं का अपमान करते हैं.
शिंदे ने कहा, “कुछ जगहों पर खुशी का माहौल है, तो कुछ जगहों पर विपदा की स्थिति है. किसान मुश्किलों से जूझ रहे हैं, लेकिन Government ने यह सुनिश्चित किया है कि उनकी दीपावली काली न हो.”
उन्होंने जोर देकर कहा कि Government किसानों के साथ खड़ी है और संकट से उबरने में उनकी मदद कर रही है. मैं किसानों को शुभकामनाएं देता हूं, यह दीपावली उनके जीवन में सुख और समृद्धि लाए.
उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने महानगरपालिका कर्मचारियों के लिए इस बार पिछले साल की तुलना में बढ़ा हुआ बोनस देने की घोषणा की, जिससे कर्मचारी खुश हैं. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि पहली बार एसटी (राज्य परिवहन) कर्मचारियों की हड़ताल के बाद उन्हें 107 करोड़ रुपए का बोनस दिया गया, जिससे एक लाख कर्मचारी संतुष्ट हैं.
ठाणे में शिवसेना के गढ़ को मजबूत करते हुए एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “जो लोग अपने विचारों पर दृढ़ नहीं रहते, ठाणे की जनता उनको सबक सिखाएगी. आनंद दिघे साहेब का अपमान करने वालों को ठाणेकर सबक सिखाएंगे.”
उन्होंने दावा किया कि बालासाहेब ठाकरे उनके दिल में हैं और आनंद दिघे उनके रक्त में हैं. कुछ लोग केवल चुनाव के समय लोगों के दरवाजे खटखटाते हैं, लेकिन मैं और मेरे शिवसैनिक सालभर जनता के बीच रहते हैं, उनकी मदद करते हैं.
शिंदे ने महायुती गठबंधन की ताकत पर भरोसा जताते हुए कहा, “Lok Sabha और विधानसभा में महायुती जीती है और स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में भी हमारा भगवा लहराएगा.”
उन्होंने कहा कि मैं ठाणे की जनता से अपील करता हूं कि वे महायुती और शिवसेना के साथ मजबूती से खड़े रहें, क्योंकि यह गठबंधन जनता के हित में काम करता है. ठाणे में भगवा हमेशा लहराता रहेगा, क्योंकि हम सालभर जनता के साथ हैं.
–
एकेएस/एएस