भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : बारिश के चलते फिर से रुका खेल, टीम इंडिया ने 11.5 ओवरों में गंवाए 3 विकेट

New Delhi, 19 अक्टूबर . भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है, जिसमें 11.5 ओवरों के खेल तक बारिश ने दो बार दखल दिया है. फिलहाल टीम इंडिया 3 विकेट खोकर 37 रन ही बना सकी है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर India को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

India की ओर से रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे. यह रोहित का 500वां इंटरनेशनल मैच है. फैंस को उम्मीद थी कि 223 दिनों के बाद India की ओर से खेलने वाले रोहित इस मैच में उनका जमकर मनोरंजन करेंगे, लेकिन ऐसा न हो सका.

3.4 ओवरों में India को रोहित शर्मा के रूप में बड़ा झटका लगा. रोहित 14 गेंदों में महज 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनकी इस पारी में सिर्फ 1 ही चौका शामिल रहा.

इसके बाद विराट कोहली मैदान पर उतरे. कोहली भी आखिरी बार रोहित शर्मा के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में नजर आए थे. फैंस को रन मशीन से चौके और छक्कों की आस थी, लेकिन 8वीं गेंद पर कोहली, कूपर कोनोली को अपना कैच थमा बैठे. यह बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल सका.

भारतीय टीम 6.1 ओवर में 21 के स्कोर तक रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी. ठीक दो ओवरों के बाद शुभमन गिल भी आउट हो गए. गिल ने इस पारी में 18 गेंदों का सामना किया, जिसमें 2 चौकों के साथ 10 रन बनाए.

8.5 ओवरों के बाद बारिश ने मैच में दखल दिया, लेकिन कुछ देर बाद ही मुकाबला फिर से शुरू हो गया. इसके बाद 18 बॉल फेंकी गईं, जिसके बाद एक बार फिर बारिश ने मैच को रोक दिया.

विपक्षी टीम की ओर से मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन एलिस ने एक-एक विकेट अपने नाम किया है.

आरएसजी