कोंकणा सेन शर्मा ने खोला अभिनय का राज, बोलीं, ‘किरदार के पिच-टोन की चिंता नहीं करती’

Mumbai , 18 अक्टूबर . मशहूर Actress कोंकणा सेन शर्मा की वेब सीरीज ‘सर्च: द नैना मर्डर केस’ रिलीज हो चुकी है. यह दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. कोंकणा ने इस सीरीज के बारे में से बात करते हुए अपने अभिनय का राज लोगों के साथ साझा किया है.

उन्होंने कहा कि वह आमतौर पर किरदार के लहजे और टोन में तब तक बदलाव नहीं करतीं जब तक निर्देशक उनसे कोई सुझाव न मांगे.

कोंकणा सेन ने को बताया कि वह बस वही करती हैं जो उनके निर्देशक उन्हें बताते हैं क्योंकि आखिरकार यही उनका अपना नजरिया होता है और वह इस प्रक्रिया में दखलअंदाजी करना पसंद नहीं करतीं.

कोंकणा सेन ने कहा, “एक Actor के रूप में मैं वास्तव में इस बात पर ध्यान नहीं देती कि पिच या टोन क्या होना चाहिए. मैं इसमें सहज महसूस नहीं करती और एक Actor के रूप में कुल मिलाकर यह मेरी जगह नहीं है. इस शो के लिए मैं दो कारणों से बहुत उत्साहित थी, एक यह कि यह ‘फोर्ब्राइडेलसेन’ नामक एक बेहद सफल शो पर आधारित है, जो एक डेनिश शो है, और मैंने इसका रीमेक देखा है और यह अद्भुत है. इसमें जासूस सारा लुंड हैं, जिनका अपना बहुत बड़ा फैन बेस है. मुझे पता था कि रोहन सिप्पी इसका निर्देशन कर रहे हैं और मैंने उनके साथ पहले भी काम किया है. मैं उनके साथ बहुत सहज हूं और इसलिए मैं इस किरदार को करने के लिए बहुत खुश और उत्साहित थी.”

उन्होंने आगे बताया, “मुझे इन दोनों किरदारों (अपने सह-कलाकार सूर्या शर्मा की बात करते हुए), जय और संयुक्ता के बीच का तालमेल बहुत पसंद है. इस शो के जरिए मैंने सूर्या को जाना, इसलिए मुझे उनके लहजे और पिच वगैरह में अधिक दिलचस्पी नहीं थी. मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, हमने खूब रिहर्सल की, टेबल रीडिंग की, और कुछ सवाल या मतभेद वगैरह थे, वो सब सुलझा लिए गए. उनके साथ अभिनय कर मुझे बहुत आनंद आया.”

‘सर्च: द नैना मर्डर केस’ को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसे रोहन सिप्पी ने डायरेक्ट किया है.

जेपी/डीकेपी