फर्रुखाबाद में धनतेरस पर सजा बाजार, खरीदारी को उमड़ी भीड़

फर्रुखाबाद, 18 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में धनतेरस के लिए बाजार पूरी तरह से सजकर तैयार हो गया है. Friday की देर रात तक बाजार में तैयारियों का दौर चलता रहा. इलेक्ट्रॉनिक बाजार से लेकर बर्तन की दुकानों और सराफा मार्केट तक में चहल-पहल दिखी. Saturday को धनतेरस पर बाजार में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है.

धनतेरस को लेकर शहर के लोहाई रोड स्थित बर्तन बाजार से लेकर दोपहिया-चार पहिया वाहनों के शोरूम तक को सजाया गया है. इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें रंग-बिरंगी झालरों से जगमगा रही हैं. लोहाई रोड पर बर्तन बाजार में देर रात तक दुकानों की सजावट चलती रही, और ग्राहक भी बर्तन देखने के लिए पहुंचते रहे. बाजार में गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों की दुकानें भी सज गई हैं.

मूर्ति बेचने वाले दुकानदारों ने से बात करते हुए कहा कि इस बार बाढ़ के कारण महंगी मूर्तियों की बिक्री कम है. उन्हें त्योहार पर अच्छी दुकानदारी की उम्मीद है. उनके पास 100 रुपए से लेकर 25,000 रुपए तक की मूर्तियां उपलब्ध हैं. Friday रात से ही लोग बर्तन खरीदने पहुंच रहे हैं.

बर्तन व्यापारी अशोक कुमार बाजपेई ने से बात करते हुए कहा कि बाजार पूरी तरह से तैयार है और इस बार कम वजन के बर्तन बाजार में आए हैं. उन्होंने अच्छे कारोबार की उम्मीद जताई है.

वहीं, धनतेरस पर वाहनों की खरीदारी को लेकर भी ग्राहकों में उत्साह है. ग्राहकों ने बाइक की बुकिंग पहले से ही करा रखी थी. Friday की देर रात तक बाइक शोरूमों पर भी तैयारी चलती रही.

टीवीएस शोरूम के मैनेजर हरिओम शर्मा ने से बात करते हुए बताया कि धनतेरस के लिए 125 बाइक की बुकिंग पहले से हो चुकी थी. उन्होंने उम्मीद जताई कि GST कम होने का लाभ मिला है और करीब 250 गाड़ियां बिकेंगी. जनपद भर में करीब 2 करोड़ रुपए की टीवीएस बाइक बिकने की उम्मीद है.

हीरो बाइक एजेंसी के मैनेजर ने से बात करते हुए बताया कि Saturday को धनतेरस के त्योहार पर करीब 150 बाइक ग्राहकों को दी जाएंगी, उन्होंने भी GST कम होने का फायदा मिलने की बात कही.

एसएके/एएस