बिहार में ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहे हैं: चिराग पासवान

Patna, 18 अक्टूबर . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद Union Minister और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने दावा किया है कि बिहार में एनडीए ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहा है.

Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने एनडीए की एकजुटता का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन की ताकत इसकी एकता और सहयोग में निहित है. हम एक-दूसरे का हाथ थामकर गठबंधन को मजबूत कर रहे हैं और एक ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहे हैं. हमारा लक्ष्य उस विकसित बिहार का निर्माण करना है, जो Prime Minister Narendra Modi के 2047 तक India को विकसित राष्ट्र बनाने के सपने में सबसे विकसित राज्य के रूप में उभरे. बिहार को प्राथमिकता देते हुए पीएम 11 बार बिहार का दौरा कर चुके हैं.

उन्होंने कहा कि अमित शाह के साथ मुलाकात में हमने चर्चा की कि चुनाव प्रचार को और मजबूत कर हर सीट पर जीत कैसे सुनिश्चित की जाए.

चिराग पासवान ने विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां सिर फुटव्वल की स्थिति है. महागठबंधन में एक-दूसरे के प्रत्याशियों के खिलाफ नामांकन हो रहे हैं, जबकि एनडीए में पूरी एकजुटता है. हमारे सभी 243 उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकृत हो चुके हैं और नामों को लेकर कोई भ्रम नहीं है. हमने अपने सभी पांच सहयोगी दलों का सम्मान करते हुए सुचारू रूप से बातचीत पूरी की है.

उन्होंने कहा कि एनडीए बिहार में विकास के एजेंडे को लेकर जनता के बीच जा रही है, जिससे बिहार का भविष्य उज्ज्वल होगा.

गोवा के Chief Minister प्रमोद सावंत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि 2026 तक India को नक्सल मुक्त करना अत्यंत आवश्यक है. विकसित India के साथ-साथ नक्सल मुक्त India का लक्ष्य भी हमारी प्राथमिकता है. यह लक्ष्य 2026 तक पूरी तरह हासिल हो जाएगा. केंद्र Government की नीतियों और अमित शाह के नेतृत्व में नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार किया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं.

डीकेएम/एएस